6 जानवरों के साथ पकड़े गए 4 पशु तस्कर, अलीनगर पुलिस को मिली सफलता
सिंधीताली पुल पर चेकिंग के दौरान पकड़े गए जानवर
4 पशु तस्कर भी हुए अरेस्ट
अलीनगर पुलिस ने इस अंदाज में पकड़ा
चंदौली जिले की अलीनगर थाना पुलिस द्वारा पिकअप में क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे 6 गोवंशों को बरामद करते हुए वध करने के हथियार के साथ 4 गौतस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली व क्षेत्राधिकारी PDDU के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 14 अगस्त 2024 को थानाप्रभारी अलीनगर विनोद मिश्रा की पुलिस टीम को सिंधीताली पुल पर चेकिंग के दौरान इनको पकड़ने में सफलता मिली है।
मुखबिर से सूचना मिली कि कई वाहन से पशुओं की तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान सामने से आ रहे दो पिकअप वाहनों को रोकने का प्रयास किया गया। जिसपर पुलिस टीम को देखकर दोनों वाहन भागने लगे। सन्देह होने पर दोनों वाहनों पीछा करते हुए घेराबंदी कर पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर तलाशी ली गई। जिसमें प्रत्येक पिकप वाहन से 3-3 गौवशों को बरामद किया गया। दोनों वाहनों में सवार 4 गौतस्करों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान क्रमशः कुलदीप पुत्र नन्दलाल निवासी डगैत थाना कोतवाली सदर जिला प्रतापगढ़, राजेन्द्र पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम डगैत थाना कोतवाली सदर जिला प्रतापगढ़, विष्णुकान्त चौबे पुत्र प्यारेलाल चौबे निवासी ग्राम मालदा थाना इलियाँ जनपद चन्दौली और रोहित यादव पुत्र रामभरोस यादव निवासी ग्राम जाल्हूपुर भदेवा थाना चैबेपुर जिला वाराणसी के रूप में हुयी है।
इन सभी की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 184/24 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीनगर चन्दौली व मुकदमा अपराध संख्या 183/24 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया गया कि बरामद गौवंशों को हम लोग सुंदरपुर वाराणसी से लादकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल में बिक्री और वध के लिए ले जा रहे थे।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, जफरपुरवा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मनीष कुमार सिंह, भूपौली चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह, कांस्टेबल अखिलेश सिंह, दीपक यादव, अनन्त सिंह, चन्द्रदेव व अनिल कुमार शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*