ट्राली के नीचे दबने से 4 लोगों की हालत गंभीर, जिला अस्पताल भर्ती
ट्राली के नीचे दबने से 4 लोगों की हालत गंभीर
जिला अस्पताल भर्ती
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलट गई । जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें मौके पर पहुंचे सैयदराजा के विधायक व भाजपा के प्रत्याशी सुशील सिंह ने जिला अस्पताल भिजवाया ।
मिली जानकारी के अनुसार नौबतपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास अचानक ट्रैक्टर में ब्रेक लेने के कारण ट्राली पलट गई और उस में लदी हुई पटिया के नीचे चार लोग दब गए । जैसे ही सूचना प्राप्त हुई मौके पर पहुंचे सैयदराजा के विधायक व भाजपा के प्रत्याशी सुशील सिंह ने लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल भेजवाया । जिनकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
आपको बता दें कि भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और उसके बाद वहां से लोगों को जिला अस्पताल भिजवाने के बाद तुरंत ही सैयदराजा से जिला अस्पताल पहुंचकर घायल व्यक्तियों के लिए समुचित इलाज के लिए जुट गए और लोगों की संचित इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।
वही इस संबंध में सैयदराजा विधायक ने बताया कि जैसे ही इस घटना के बारे में जानकारी हुई तो मौके पर मैं और मेरे आदमी पहुंच कर सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया तथा उनका इलाज कराया जा रहा है जो कि गंभीर रूप से घायल हैं सभी चारों लोग एक ही गांव की नौबतपुर बस्ती के रहने वाले हैं।
इनकी कमर की हड्डी टूट गई है इनको रेफर किया गया है । बीएचयू नन्नू पासवान, राजेंद्र पासवान, मजनू केवट का सिर फटा है। गुड्डू केवट गंभीर रूप से घायल है ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*