बिजली के स्टोर से सामान चोरी करने वाले 4 चोर अरेस्ट, चोरी का माल भी बरामद
2 दिन पूर्व बलुआ थाने में हुयी थी चोरी
सुरतापुर गांव में अहाते से चोरी गए थे केबल तार
कंडक्टर व अन्य सामान
चोरी करने वाले 4 चोरों को दबोचा
चंदौली जिले की बलुआ थाना पुलिस ने 2 दिन पहले बलुआ थाना क्षेत्र के सुरतापुर गांव में एक कंपनी के स्टोर से केबल तार, कंडक्टर और अन्य बिजली के सामान की चोरी का मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस में इसी मामले का खुलासा करते हुए खोनपुर नहर भूपौली पुलिया के पास से 4 चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़े गए चोरों में 2 चोर बिहार के और 2 चोर मध्य प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बलुआ थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ चेकिंग संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर से प्राप्त सूचना पर ग्राम खोनपुर नहर (भूपौली) पुलिया के पास मुकदमा अपराध संख्या 238/2023 धारा 379/411 भादवि मे प्रकाश में आये वांछित अभियुक्तों को दबोच लिया।
ये हैं पकड़े गए अभियुक्त
1. मुहम्मद शाबिर (उम्र करीब 43 वर्ष) पुत्र जैनुद्दीन नि0 सिंगार मोहनी टोला अझवा थाना जोकीहाट जिला अररिया बिहार
2. आमीर नुरानी (उम्र करीब 18 वर्ष) पुत्र सबीर नि0 ग्राम सिंगार मोहनी टोला अझवा थाना जोकीहाट जिला अररिया बिहार
3. अब्दुल्ले (उम्र करीब 19 वर्ष) पुत्र जग्गू नि0 ग्राम सुच्चापुरा थाना गोरमी जिला भिण्ड म0प्र0
4. अनूप शर्मा (उम्र 18 वर्ष) पुत्र विजय कुमार शर्मा निवासी ग्राम दली का पूरा थाना गोरमी जनपद भिण्ड म0प्र0
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों का गिरोह लोग घूम फिर कर आस पास के क्षेत्रों में चोरी की घटना करता रहता है। इससे जो पैसा व सामान मिलता है, उसको हम लोग आपस में बांट लेते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
बरामदगी का विवरणः-
इनके पास से 40 मीटर केबल तार ( कीमत लगभग 12000/- रुपये), करीब 100 मी0 ओपेन एल्युमीनियम तार (कन्डेक्टर) ( कीमत लगभग- 1000 /- रुपये ) और एक आधार कार्ड भी मिला है।
इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा के अलावा उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल शिवराज मौर्या, विवेक सिंह, चन्दन साह, राहुल सिंह और अमित सिंह शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*