जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हाइवे पर वाहनों से चोरी करने वाले चार शातिर चोर गिरफ्तार, ऐसे उड़ा देते थे लोगों के कीमती सामान

साहब हम लोग चुराये हुए मोबाईलों को रतन सोनकर पुत्र खोवा लाल सोनकर निवासी महाबलपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली को सतपोखरी मोड स्थित माबाईल की दुकान सस्ते दास में बेच देते है । और मिले पैसों को हम लोग हुए आपस में बांट लेते है।
 

 चन्दौली जनपद के मुगलसराय पुलिस को हाइवे पर खड़े वाहनों में चोरी करने वाले शातिर गैंग के चार चोरो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।इनके पास से 25 मोबाइल बरामद की गई है।

आपको बतादे कि चन्दौली जनपद में हाइवे के किनारे ढाबों एवं पेट्रोल पंप पर खड़े वाहनों से मोबाइल व सामान चोरी करने वाले चार शातिरों को जनपद के  मुगलसराय थाना क्षेत्र की पुलिस ने दबोच लिया है। अभियुक्तों के पास से दो दर्जन से अधिक चोरी के मोबाइल बरामद हुए है। अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है।

4 Thieves Arrested

पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार के निर्देशन पर मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मोबाईल चोरी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चार शातिर चोरों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान बादल सोनकर पुत्र मदन सोनकर निवासी ग्राम महाबलपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली, संजय चौहान पुत्र झूरी चौहान निवासी ग्राम हरिशंकरपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली,शनी गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता निवासी ग्राम रामचन्दीपुर थाना चौबेपुर जिला वाराणसी के रूप में हुई है। सभी चोरी को चंधासी मंडी के हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया व तीनों की निशानदेही पर गैंग के लीडर रतन सोनकर पुत्र खोवालाल सोनकर निवासी महावलपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली को उसके घर महावलपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से चोरी के 25 अदद मोबाईल बरामद हुए।


पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया अपराध का तरीका

हिस्ट्रीशीटर ने बताया कि साहब हम तीनों लोग रात में सड़क के किनारे खड़ी ट्रकों से जिनके ड्राइवर रात में दूर से आने के कारण वाहनों पर ही सो जाते है तब हम लोग चुपके से उनकी मोबाईल व अन्य सामान चुरा लेते है। साहब हम लोग चुराये हुए मोबाईलों को रतन सोनकर पुत्र खोवा लाल सोनकर निवासी महाबलपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली को सतपोखरी मोड स्थित माबाईल की दुकान सस्ते दास में बेच देते है । और मिले पैसों को हम लोग हुए आपस में बांट लेते है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*