चल गया बलुआ व चकरघट्टा पुलिस का चाबुक, 4 वारंटियों को घर से दबोच कर भेज दिया जेल
बताते चले की पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा वारंटी अभियुक्त सुरेंद्र सेठ पुत्र नथुनी सेट निवासी ग्राम जरहर थाना चकरघट्टा जनपद चंदौली को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में बलुआ पुलिस टीम द्वारा रमाकांत यादव पुत्र जवाहर यादव तथा मुन्नू यादव पुत्र स्वर्गीय किच्छु यादव व नंदलाल यादव पुत्र स्वर्गीय किच्छु यादव को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध भी वारंट जारी था।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली बलुआ पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उप निरीक्षक धर्मदेव यादव, उप निरीक्षक सुरेंद्र राम, हेड कांस्टेबल अरविंद यादव सम्मिलित रहे। तथा गिरफ्तार करने वाली चकरघट्टा पुलिस टीम में उप निरीक्षक विनोद कुमार तथा होमगार्ड अरविंद कुमार सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*