सैयदराजा और बबुरी पुलिस ने दबोचे 4 वारंटी, अभियुक्तों को भेजा जेल
चंदौली जले के थाना सैयदराजा व थाना बबुरी पुलिस द्वारा कुल 4 वारण्टियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कारवाई की गई है।
वारंटियों को गिरफ्तार करने का चल रहा अभियान
गिरफ्तार करके जेल भेजे जा रहे वारंटी
जानिए किस मामले में थी पुलिस को इनकी तलाश
चंदौली जले के थाना सैयदराजा व थाना बबुरी पुलिस द्वारा कुल 4 वारण्टियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कारवाई की गई है।
बताते चलें कि डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश के क्रम में थाना प्रभारी बबुरी व थाना प्रभारी सैयदराजा द्वारा गठित टीम ने 4 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
थाना बबुरी पुलिस टीम द्वारा नारायन दास पुत्र भोलानाथ निवासी बबुरी बाजार थाना बबुरी को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय ASJ/FTC चंदौली द्वारा विद्युत वाद संख्या 113/2024 धारा 135 विद्युत अधिन्यम के तहत मुक़दमा पंजीकृत था।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला, हेड कांस्टेबल घनश्याम त्रिपाठी सम्मलित रहे।
इसी क्रम में थाना सैयदराजा पुलिस द्वारा 03 वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।
नाम पता वारंटी अभियुक्त व अभियोग का विवरण-
1.राजेश पुत्र चन्द्रिका बिन्द निवासी सुदाव थाना सैयदराजा उ0प्र0 (मा. न्यायालय के मु0नं0 2427/08 अ.सं. 121/2008 धारा 323/325/504/506 भा.द.वि. में वारण्टी)
2.सोनू चौरसिया पुत्र कमला चौरसिया निवासी वार्ड नं. 10 कस्बा सैयदराजा थाना सैयदराजा उ0प्र0 (मा. न्यायालय के मु0नं0 4527/15 अ.सं. 71/15 धारा 188(ए) भा.द.वि. में वारण्टी)
3.अनिल कुमार मोदनवाल पुत्र रामजीसाव निवासी वार्ड नं. 03 हसरत मोहानी नगर कस्बा सैयदराजा थाना सैयदराजा (मा. न्यायालय के मु.नं. 18124/23 धारा 138 एन.आई.एक्ट में वाराण्टी)
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्य नारायण मिश्रा, उप निरीक्षक दिनेश सिंह, उप निरीक्षक आफताब आलम, हेड कांस्टेबल गोविन्द सिंह, हेड कांस्टेबल नसीरुद्दीन हुँमायु, हेड कांस्टेबल अजय सिंह, कांस्टेबल गुंजन तिवारी सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*