जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा पुलिस ने पकड़े 4 शराब तस्कर, बिहार के एक ही गांव के रहने वाले हैं शातिर

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सैयदराजा में मुकदमा अपराध संख्या 119/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
 

चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने नेशनल हाइवे पर पकड़ा

भतीजा रोड पुल के ऊपर से चेकिंग के दौरान मिली सफलता

कुल 43 हजार की है शराब

चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले 4 अभियुक्तों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करके शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पकड़े गए सभी चारों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं और यह काफी दिनों से शराब के अवैध धंधे में शामिल थे। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास से कुल 73 लीटर शराब बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग 43 हजार रुपए बतायी जा रही है।

जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे  के निर्देशन में अपराध की  रोकथाम व अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेशों व निर्देशों के क्रम में सैयदराजा  थाने के प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व में सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा एनएच 2 हाईवे पर भतीजा रोड पुल के ऊपर से चेकिंग के दौरान अवैध शराब की तस्करी करने वाले कुल 4 अभियुक्तों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सैयदराजा में मुकदमा अपराध संख्या 119/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.भोला चौहान पुत्र दीना चौहान निवासी ग्राम अखलासपुर थाना भभुआ जिला भभुआ बिहार उम्र 30 वर्ष।
2.पृथ्वी चौहान पुत्र दीना चौहान निवासी ग्राम अखलासपुर थाना भभुआ जिला भभुआ बिहार उम्र 36 वर्ष।
3.मनीष कुमार पुत्र रामऔतार सिंह निवासी ग्राम अखलासपुर थाना भभुआ जिला भभुआ बिहार उम्र 22 वर्ष।
4.कमलेश कुमार पुत्र शिव चौहान निवासी ग्राम अखलासपुर थाना भभुआ जिला भभुआ बिहार उम्र 22 वर्ष।

इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सैयदराजा के प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी के साथ उपनिरीक्षक धर्मदेव प्रसाद, हेड कांस्टेबल दिनेश उपाध्याय, अनुराग सिंह, अजीत मिश्रा शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*