अलीनगर पुलिस व RPF की संयुक्त कार्रवाई में 5 गिरफ्तार, 57 लीटर शराब बरामद

चंदौली में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़
57 लीटर शराब लेकर जा रहे थे बिहार
कई जिलों के 5 शातिर शराब तस्कर हुए अरेस्ट
चंदौली जनपद में शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज अलीनगर थाना पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने लोको कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास से 57 लीटर अवैध अंग्रेजी और देशी शराब बरामद करते हुए पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर (IPS) व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में गठित टीम ने आरपीएफ के साथ मिलकर चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें दो पिट्ठू बैग और तीन झोलों में छिपाई गई कुल 57.36 लीटर अवैध शराब बरामद की गई।

बरामद शराब में 8 बोतल रॉयल स्टैग (प्रत्येक 750 एमएल), 52 पैक 8 PM टेट्रा पैक (प्रत्येक 180 एमएल) और 210 पैक ब्लूलाइम देशी शराब (प्रत्येक 200 एमएल) शामिल हैं। यह पूरी मात्रा बिक्री के उद्देश्य से लाई जा रही थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान निम्न रूप से हुई:
रोहित कुमार शर्मा (25 वर्ष) निवासी औरंगाबाद, बिहार
विजय कुमार (30 वर्ष) निवासी रोहतास, बिहार
भोला चौधरी (28 वर्ष) निवासी औरंगाबाद, बिहार
भोला साव (28 वर्ष) निवासी रोहतास, बिहार
रामाकान्त चौधरी (32 वर्ष) निवासी कैमूर भभुआ, बिहार
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना अलीनगर में मुकदमा अपराध संख्या 263/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। चंदौली पुलिस की यह कार्रवाई न केवल शराब तस्करों पर बड़ी चोट है, बल्कि जिले में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में एक और अहम कदम मानी जा रही है।
इस सफल कार्रवाई में अलीनगर थाना टीम से निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक देवेशचन्द्र तिवारी और हेड कांस्टेबल रोशन यादव शामिल रहे। वहीं आरपीएफ टीम में उपनिरीक्षक संदीप कुमार, कांस्टेबल योगेश कुमार, आनन्द कुमार, अरविन्द यादव और अजय कुमार पाल ने भी सराहनीय भूमिका निभाई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*