बिहार के 5 ठग हुए गिरफ्तार, चकरघट्टा पुलिस ने छापेमारी करके रात में दबोचा

थानाध्यक्ष चकरघट्टा ने की गिरफ्तारी
चौबे इंटर कालेज के पास से दबोचे गए 5 ठग
हजारों के गहने भी हुए हैं बरामद
चंदौली जिले में आभूषण की सफाई के नाम पर महिलाओं को झांसा देकर आभूषणों की ठगी करने वाले गिरोह के 5 अन्तर्राज्यीय सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। साथ ही साथ गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा सफेद व पीली धातु के आभूषण व नकदी बरामद किया है। पकड़े गए सभी ठग बिहार के निवासी बताए जा रहे हैं।

जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिगम्बर कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व सीओ नौगढ़ आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चकरघट्टा अवधेश नारायण ने रविवार 1 जून 2025 को मुखबिर से सूचना मिली ग्राम मझगावा के चौबे इंटर कालेज के पास 5 युवकों गिरफ्तार किया है। ये सभी आभूषणो की सफाई के दौरान धोखाधड़ी कर असली जेवर से नकली जेवर को बदलने का काम करके ठगी की घटना भी करते हैं।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा चौबे इंटर कालेज के पास पहुंचकर घेराबंदी की गयी। मौके पर मौजूद पांचो युवक भगाने लगे, जिनको घेराबंदी कर समय 23.45 बजे गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान क्रमश: दीपक कुमार साह पुत्र उमेश शाह, राजा कुमार साह पुत्र योगेन्दर शाह, राजा कुमार साह पुत्र अशोक शाह, रोहित कुमार साह पुत्र उमेश शाह, कुणाल शाह पुत्र मुनेश्वर शाह के रूप में की गयी। सभी चोर बिहार के निवासी बताए जा रहे हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 14 जोड़ी पायल सफेद धातु, एक जोड़ी पैजनी सफेद धातु, 65 बिछिया सफेद धातु, 5 बैग जिसमे जेवर सफाई करने के उपकरण व केमिकल (एसिड) व प्लास्टिक के कटोरे व ब्रश, प्लास्टिक के बोतल, प्लेट,सफेद पाउडर, 5 एन्ड्राइड मोबाइल फोन व 3400/-रूपये नगद बरामद किया गया।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि आभूषण की सफाई की बात कहकर महिलाओं से जेवर लेकर सफाई करते हैं और आभूषण चोरी करते हैं तथा धोखाधडी कर असली आभूषण को नकली आभूषण मे बदल देते हैं। फिर उसे बिहार में ले जाकर उंचे दामों मे बेंचकर मुनाफा कमाते हैं।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 25/2025 धारा 318(4),305(a),317(2),316(2) बी.एन.एस थाना चकरघट्टा में दर्ज किया गया है। साथ ही विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्तगणों न्यायालय मे पेश करने हेतु रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1.दीपक कुमार साह पुत्र उमेश शाह निवासी तुलसीपुर जमनियाँ थाना पर्वत्ता जिला भागलपुर बिहार उम्र करीब 23 वर्ष।
2.राजा कुमार साह पुत्र योगेन्दर शाह निवासी कटैया गौन्ट थाना पिपरा जिला सुपौल बिहार उम्र करीब 19 वर्ष ।
3.राजा कुमार साह पुत्र अशोक शाह निवासी ग्राम रहटा थाना कुमार खण्ड जिला मधेपुरा बिहार उम्र करीब 23।
4.रोहित कुमार साह पुत्र उमेश शाह निवासी तुलसीपुर जमनियाँ थाना पार्वता जिला भागलपुर बिहार उम्र करीब 32 वर्ष।
5.कुणाल शाह पुत्र मुनेश्वर शाह निवासी गोविन्दपुर थाना महेश जिला खूट जिला खगडिया बिहार उम्र करीब 33 वर्ष।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में थाना प्रभारी अवधेश नारायण, मझगांवा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक वीरेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक हरीन्द्र यादव, हेड कांस्टेबल शशिकान्त यादव, अनिल कुमार सिह, सुधीर कुमार सिह, अभिषेक पाल, बसन्त यादव और शैलेन्द्र यादव शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*