66 नोडल अध्यापकों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ, बीईओ अजय कुमार ने दिए टिप्स
शिक्षक प्रशिक्षण को पूर्ण मनोयोग से प्राप्त करें ट्रेनिंग
बीईओ अजय कुमार ने दी जानकारी
दिव्यांग बच्चों के समावेशी शिक्षा के लिए प्रशिक्षण शुरू
चंदौली जिले में शहाबगंज कस्बा स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शुक्रवार को समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा हेतु परिषदीय विद्यालय के 66 नोडल अध्यापकों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार द्वारा मां सरस्वती के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मास्टर ट्रेनर विष्णु मोदनवाल ने दिव्यांग बच्चों की पहचान दिव्यांगता के प्रकार व आरपीडब्ल्यूडी एक्ट 2016 के अनुसार दिव्यांग बच्चों को प्राप्त होने वाली सरकारी सहायता एवं उनके पढ़ने और सीखने की तरीकों पर चर्चा की।
इस सम्बंध में खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण को पूर्ण मनोयोग से प्राप्त करें, जिससे विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के शिक्षण में सहयोग मिल सके। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों के अंदर भी कुछ न कुछ प्रतिभा छिपी होती है। ऐसे बच्चों को विशेष तरीकों से प्रशिक्षित करके उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा में लाना है, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ सके और वह अपने को समाज में अलग-थलग महसूस न कर सकें। इसलिए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अगले 5 दिनों तक ऐसे बच्चों की पहचान और उनके बौद्धिक एवं सामाजिक विकास की जानकारी नोडल अध्यापकों को दी जाएगी।
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर वासुदेव शर्मा, अखिलेश, अच्युतानंद त्रिपाठी, आनंद पाण्डेय, प्रेम प्रकाश पाठक, बिजई प्रसाद, बिमला कुमारी, वंदना सिंह, अखिलेश यादव, समद अली, अवनीश सिंह, बबीता, शमशेर बहादुर, अवधेश कुमार, कम्प्यूटर आपरेटर आदर्श यादव, अभिनव सिंह आदि उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*