जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय पुलिस टीम ने 5 वारंटियों को भेजा जेल

मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 05 वारंटी अभियुक्तों को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया और जेल भेज दिया है।
 

अलग अलग मामलों के 5 लोग गिरफ्तार

पुलिस टीम ने घर की गिरफ्तारी

कोर्ट ने जारी किया था गैर जमानती वारंट

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के दौरान 5 वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। ये सभी वारंटी अलग-अलग मामलों में वांछित बताए जा रहे थे। इन सभी के खिलाफ कोर्ट में गैर जमानती वारंट जारी किया था।

बताया जा रहा है कि  प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय दीन दयाल पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 05 वारंटी अभियुक्तों को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया और जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार वारंटियों का विवरण -
1. तेरस चौहान पुत्र राधेश्याम चौहान निवासी  लाट नं 2 थाना मुगलसराय चन्दौली।
मुकदमा अपराध संख्या- 26238/23 सरकार बनाम तेरस चौहान धारा 24/25 बाट माप 2. नाजिर हुसैन पुत्र निजामुद्दीन  निवासी कसाब महाल थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
मुकदमा अपराध संख्या-26237/23 सरकार बनाम  नाजिर हुसैन धारा 24/25 बाट माप 3. छोटा भीम पुत्र मुन्ना सोनकर निवासी नई बस्ती थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
मुकदमा अपराध संख्या- 26221/23 सरकार बनाम छोटा भीम सोनकर धारा 24/25 बाट माप
4. बबलू सोनकर पुत्र दरोगा सोनकर निवासी रेवसा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
मुकदमा अपराध संख्या- 26226/23 सरकार बनाम बबलू सोनकर  धारा 24/25 बाट माप
5. पप्पू सोनकर उर्फ सन्तोष सोनकर पुत्र रामजी सोनकर निवासी नई बस्ती गाधीनगर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
मुकदमा अपराध संख्या-26228/23 सरकार बनाम पप्पू सोनकर धारा 24/25 बाट माप
          
सभी को उनके घरों के दरवाजे  से दिनांक 02 नवंबर 2023 को पकड़कर  न्यायालय में पेश किया गया है। सभी के खिलाफ कोर्ट द्वारा एन0बी0डब्लू जारी किया गया था।  

इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुगलसराय कोतवाली के निरीक्षक दीनदयाल पांडेय के अलावा उप निरीक्षक हरिकेश, हेड कांस्टेबल अमित सिंह, कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार यादव और सत्येंद्र कुमार गुप्ता शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*