जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

2 कंटेनर में 45 गोवंश सहित 5 पशुतस्करों को सैयदराजा पुलिस ने किया गिरफ्तार

उसी समय निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा ने पुलिस फोर्स के साथ नौबतपुर पुलिस बूथ के पास नेशनल हाइवे से दो कन्टेनर में कुल 45 राशि गोवंशों की बरामदगी करते हुए 05 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
 

सैयदराजा पुलिस को मिली सफलता

45 जानवरों के साथ 5 पशु तस्कर दबोचे गए

पुलिस ने भेजा जेल

चंदौली जिले के सैयदराजा में चलाए जा रहे सघन चेकिंग के दौरान सैयदराजा पुलिस ने दो कन्टेनर ट्रक से 45 जानवरों को बरामद करते हुए 5 पशु तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है और सभी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।

5 Pashu Taskar Arrested

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार जनपद में अपराध रोकथाम व पशु तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में आज अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे नेशनल हाइवे पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान सैयदराजा पुलिस को उस समय सफलता मिली। जब पशु तस्करों द्वारा दो कन्टेनर वाहन में क्षमता से अधिक 45 राशि गोवंश जिसमें गाय व सांड को क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था।

5 Pashu Taskar Arrested

उसी समय निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा ने पुलिस फोर्स के साथ नौबतपुर पुलिस बूथ के पास नेशनल हाइवे से दो कन्टेनर में कुल 45 राशि गोवंशों की बरामदगी करते हुए 05 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। मो. जलाल खान पुत्र नजीर खान, शब्वान पुत्र नूरूद्दीन खान, शौकीन पुत्र कालू निवासी सम्भल हेड़ा थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर उम्र करीब 43 वर्ष, आशिक अली पुत्र मोहर्रम अली निवासी गुलरा टांडा जनपद लखीमपुर खीरी उम्र करीब 30वर्ष, इरफान पुत्र खानू निवासी गुलरा टांडा जनपद लखीमपुर खीरी उम्र करीब 33 वर्ष को कन्टेनर ट्रक - UP22BT1333,कन्टेनर ट्रक - UP80BT5215 के साथ गिरफ्तार किया गया।

5 Pashu Taskar Arrested

इनको गिरफ्तार करने वाली टीम में शेषधर पाण्डेय, निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक जमीलुद्दीन खान, उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार उपाध्याय, सिपाही रत्नेश पाण्डेय, रामसूरत चौहान, शुभम पाण्डेय, सुनील सिंह, भागीरथी सिंह, देवेन्द्र मौर्या शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*