चंदौली पुलिस ने चोरी का किया पर्दाफाश, डिग्घी क्षेत्र के 5 चोरों को किया गिरफ्तार
चंदौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पांच चोरों को मौके से किया गया गिरफ्तार
चोरी की गई 9 लोहे की सरिया बरामद
आर्थिक तंगी में कर रहे थे चोरी की वारदातें
चंदौली जिले की थाना चन्दौली पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक चोरी की घटना का खुलासा कर डिग्घी क्षेत्र के पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी की 9 लोहे की सरिया बरामद की गई है। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 305(E) और 317(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस पूरे अभियान को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के दिशा-निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर अनन्त व क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में अंजाम दिया गया। थाना चन्दौली के प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की।
चोरी के लिए करते थे रेकी, रात के अंधेरे में करते थे वारदात
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे सभी आर्थिक तंगी के कारण चोरी जैसे अपराधों में संलिप्त हो गए। वे पहले क्षेत्रों की रेकी करते थे और फिर रात के समय सुनसान स्थानों से सरिया या अन्य लोहे के सामान की चोरी करते थे। चोरी की गई सरिया को कबाड़ियों को बेचकर धन अर्जित किया जाता था।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार की है:
गौरव सोनकर पुत्र बेचू राम (20 वर्ष)
अखिलेश कुमार पुत्र बनवासी सोनकर (23 वर्ष)
प्रिंस पुत्र स्व. शिवकुमार (20 वर्ष)
सूरज कुमार पुत्र राजकुमार (19 वर्ष)
धर्मेन्द्र कुमार पुत्र रामबृक्ष (21 वर्ष)
सभी आरोपी डिग्घी थाना चन्दौली के निवासी हैं और लंबे समय से चोरी की घटनाओं में सक्रिय थे।
पुलिस टीम को सराहना
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक दुर्गेश यादव, उपनिरीक्षक मो. असलम, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता और मुस्तैदी की सराहना की और बताया कि जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान जारी रहेगा।
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह गिरोह और किन घटनाओं में शामिल रहा है और चोरी का सामान कहां बेचा जाता था। जल्द ही इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी संभव है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






