चंदौली पुलिस ने पकड़े 5 शातिर टायर चोर, जानिए कैसे काम करता है ये गिरोह
हाईवे किनारे के टायर चोरों एक समूह को राजघाट पुल के पास से चोरी किए गए 14 अदद छोटे बड़े टायर, एक अदद आटो वाहन संख्या यूपी 65 एमटी 1788 व एक अदद मोबाइल के साथ कुल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
चोरों के कब्जे से आटो व टायर बरामद
एजेन्सी वालों को बेचते थे चोरी के टायर
एक कौशांबी जिले के और 4 मुगलसराय इलाके के हैं चोर
चंदौली जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने 5 शातिर और पेशेवर अपराधियों को पकड़ते हुए उनके कब्जे से एक ऑटो और 14 बड़े छोटे टायर बरामद किए गए हैं। ये अपराधी आपस में एक साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं। रात में अलग-अलग जगह पर चोरी किए हुए सामान भी उनके पास से बरामद हुए हैं।
चंदौली कोतवाली पुलिस से मिले जानकारी के अनुसार कोतवाली के उप निरीक्षक राजमणि सरोज और अन्य पुलिसकर्मियों के द्वारा हाईवे पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हाईवे के पास टायर चोरों का एक गिरोह गाड़ी पर चोरी के टायर लाद कर जा रहा है। इसी सूचना पर उन्हें दबोच कर उनके खिलाफ कार्यवाही की।
हाईवे किनारे के टायर चोरों एक समूह को राजघाट पुल के पास से चोरी किए गए 14 अदद छोटे बड़े टायर, एक अदद आटो वाहन संख्या यूपी 65 एमटी 1788 व एक अदद मोबाइल के साथ कुल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
पूछ-ताछ में चोरों ने बताया कि सभी लोग मिलकर रात में सड़क किनारे टायरों की दुकानों से टायर चुराकर अपनी आटो वाहन संख्या यूपी 65 एमटी 1788 में लादकर अभियुक्त भुगल राजघाट पुल के नीचे रखता है। इसके बाद सभी टायरों को एजेन्सी वालों को 50 से लेकर 700 रूपए में बेचते हैं और जो पैसे मिलते हैं उसे हम आपस में बाँट लेते हैं।
पकड़े गए चोरों में कौशांबी के सैनी थाना का भुगल पुत्र कल्लू, मुगलसराय कोतवाली इलाके का विनोद यादव पुत्र स्व0 संत बहादुर व चन्दन पुत्र संगीत निवासी हनुमानपुर अहिरान के साथ संदीप चौहान पुत्र दिनेश सिंह चौहान निवासी वार्ड नं0 12 बृन्दावन कालोनी मुगलसराय और भोला डोम पुत्र मनोज डोम निवासी काली महाल चतुर्भुजपुर शामिल हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाल राजीव कुमार सिंह, उपनिरीक्षक राजमणि सरोज व रामदरश यादव के साथ सिपाही चन्द्रशेखर यादव व ओम प्रकाश पाण्डेय शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*