जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर पुलिस और RPF की छापेमारी में 41 लीटर अवैध शराब बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार

12 जुलाई 2025 को रात 21:45 बजे अलीनगर पुलिस टीम और आरपीएफ टीम ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और एक बाल अपचारी को पकड़ा।
 

लोको कॉलोनी ओवरब्रिज के पास देर रात कार्रवाई

कुल 41 लीटर अवैध शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

एक बाल अपचारी भी पकड़ा गया

बरामद शराब की कीमत करीब 50 हजार रुपय

बिहार में तस्करी के लिए लाई जा रही थी खेप

चंदौली जिले में शराब तस्करी के खिलाफ जारी अभियान के तहत अलीनगर पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने शनिवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए 41 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान एक बाल अपचारी को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्णमुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शराब तस्कर लोको कॉलोनी स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के पास शराब की बड़ी खेप के साथ मौजूद हैं। इस सूचना पर 12 जुलाई 2025 को रात 21:45 बजे अलीनगर पुलिस टीम और आरपीएफ टीम ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और एक बाल अपचारी को पकड़ा।

बरामद शराब का विवरण:

  •     20 बोतल किंगफिशर बीयर (500 ML प्रत्येक)
  •     24 बोतल R/S (375 ML प्रत्येक)
  •     18 बोतल सिग्नेचर (180 ML प्रत्येक)
  •     10 बोतल आफ्टर डार्क (180 ML प्रत्येक)
  •     60 बोतल 8PM (180 ML प्रत्येक)
  •     8 बोतल IB (750 ML प्रत्येक)

कुल करीब 41 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। बरामद माल बिहार में ले जाकर बेचने की योजना थी। इसकी कीमत बिहार प्रांत के हिसाब से करीब 50 हजार रुपये आंकी गई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:

  1. विशाल जायसवाल (21 वर्ष) – निवासी मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश
  2. राजाबाबू (20 वर्ष) – निवासी समस्तीपुर, बिहार
  3. कुन्दन कुमार शर्मा (26 वर्ष) – निवासी सासाराम, बिहार
  4. अमित कुमार (24 वर्ष) – निवासी पटना, बिहार
  5. उपेन्द्र प्रसाद (49 वर्ष) – निवासी रोहतास, बिहार

इसके अलावा एक बाल अपचारी को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।

पुलिस कार्रवाई और मुकदमा:
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मु.अ.सं. 287/25 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

कार्रवाई में शामिल टीम:
  निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक अरविन्द सोनकर, कांस्टेबल रोशन यादव के साथ आरपीएफ से उपनिरीक्षक अमरजीत दास, आरक्षी अशोक कुमार, धर्मेन्द्र कुमार और आनंद शामिल थे। 

पुलिस अधीक्षक चंदौली ने बताया कि शराब तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह की तस्करी गतिविधियों में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*