जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ग्राम प्रधान से दिनदहाड़े 50 हजार की लूट, पुलिस सीसी फुटेज खंगालने में जुटी

शिवदयाल साहू ने घटना की जानकारी 112 नम्बर पर दिया। वहीं बलुआ थाने की फोर्स भी पहुंच गयी। घटना की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी राजेश राय मौके पर पहुचकर परिजनों से पूछताछ किया। पुलिस सीसी फुटेज खंगालने में जुट गई है।
 

अब लूट की शिकार हो गयीं ग्राम प्रधान गीता देवी

फुटकर कराने के बहाने लुटेरों ने लूटा

दो बदमाशों ने मिलकर दिया घटना को अंजाम

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के सोनहुला में राइस मिल मालकिन व ग्राम प्रधान गीता देवी से लुटेरों ने फुटकर कराने के बहाने लगभग 50 हजार रुपये की छिनैती करके प्रधान को शटर में बन्द कर दिया। इसके बाद लुटेरे अपाचे गाड़ी से फरार हो गये।

ग्राम प्रधान के द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों ने कुछ दूर तक पीछा भी किया, किन्तु अपराधी  भागने में सफल रहे। अंत में इसकी सूचना डायल 112 पर दिया गया तो  मौके पर 112 नम्बर की पुलिस पहुंचकर उच्चाधिकारियों को लूट की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर क्षेत्राधिकारी ने पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस सीसी फुटेज खंगालने में जुट गई है।
              
बताया जा रहा है कि बलुआ इलाके के सोनहुला गांव में शिवदयाल साहू की राइस मिल है। उनकी पत्नी गीता देवी वर्तमान में ग्राम प्रधान भी हैं। बुधवार की दोपहर में दो लोग मुंह पर मास्क लगाये राइस मिल के आगे मकान पर पहुँचे। जहां उसमें से एक ग्राम प्रधान से 500 रुपये का फुटकर मांगने लगे। प्रधान झोले से फुटकर निकालकर गिन ही रही थीं, तभी झोले सहित हांथ में मौजूद रुपये को बदमाशों ने छीन लिया व प्रधान को शटर में बन्द कर दिया। वहीं दूसरा व्यक्ति जो गाड़ी पर बैठा था, गाड़ी स्टार्ट कर बलुआ की तरफ फरार हो गया।

इसके बाद पीछे के रास्ते से निकलकर प्रधान ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद प्रधानपति, जो राइस मिल में बैठे थे व आसपास के लोगों ने उन सबका का पीछा किया। लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी। सराय नहर से तीन चार रास्ता निकला है, न जाने वे किस रास्ते से फरार हो चुके थे।
इसके बाद शिवदयाल साहू ने घटना की जानकारी 112 नम्बर पर दिया। वहीं बलुआ थाने की फोर्स भी पहुंच गयी। घटना की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी राजेश राय मौके पर पहुचकर परिजनों से पूछताछ किया। पुलिस सीसी फुटेज खंगालने में जुट गई है।

 इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर विनोद मिश्रा का कहना है कि लूट की तहरीर मिल गयी है। मामले की छानबीन किया जा रहा है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*