ताबड़तोड़ हो रही वारंटियों की गिरफ्तारी, कुल 6 वारंटी भेजे गए जेल
चकिया, चंदौली और धीना पुलिस ने की कार्रवाई
6 वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
जानिए किन-किन मामलों में थे वांछित
चंदौली जिले की पुलिस टीम द्वारा लगातार वांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा रही है। इसी क्रम में आज थाना चकिया, थाना धीना व थाना चंदौली पुलिस टीम द्वारा कुल 06 वारण्टीयों को गिरफ्तार गया है।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन अनुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में चकिया पुलिस टीम द्वारा न्यायालय से निर्गत NBW से संबंधित वारंटी रामबली पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम मुबारकपुर थाना चकिया जनपद चंदौली तथा पप्पू पुत्र सुरजु निवासी ग्राम मुबारकपुर थाना चकिया जनपद चंदौली व पप्पू पुत्र बच्चाराम निवासी ग्राम मुबारकपुर थाना चकिया जनपद चंदौली को उनके घर के बाहर से गिरफ्तार किया गया ।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, उप निरीक्षक अभिनव कुमार गुप्ता, हेड कांस्टेबल अनिल सरोज सम्मलित रहे।
इसी क्रम में थाना धीना पुलिस टीम द्वारा पशु तस्करी से सम्बंधित वारण्टी असलम शाह पुत्र सलाऊ शाह तथा नसरुद्दीन शाह पुत्र हाशिम शाह निवासीगण ग्राम फुफआव थाना जमानियां जिला गाजीपुर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव, उप निरीक्षक तरुन कुमार कश्यप, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार निषाद, कांस्टेबल पंकज यादव सम्मलित रहे।
वही चंदौली पुलिस टीम द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त अनिल यादव पुत्र सूर्यनाथ को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सूरज सिंह, कांस्टेबल इन्द्रजीत प्रजापति सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*