जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गाड़ी की टक्कर के बाद पुलिस को अपहरण की फर्जी सूचना देने वाले 7 लोग गए जेल

 

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने अपहरण की गलत व झूठी सूचना देने के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इन लोगों ने गाड़ी की टक्कर के बाद पुलिस को गलत सूचना देकर परेशान करने का काम किया था।

 आपको बता दें कि मुगलसराय कोतवाली इलाके के भोजपुर गांव के पास एक ट्रक की क्रेटा कार से टक्कर हो गई थी। इसके बाद कार सवार कुछ लोग ट्रक के ड्राइवर से झगड़ा करने लगे और उससे क्षतिपूर्ति की मांग करने लगे। इसके बाद बिहार के रहने वाले कार सवार लोगों ने ट्रक के चालक को अपनी गाड़ी में बैठा कर शोरूम के पास चले गए और जबरन वहां भुगतान करने का दबाव डालने लगे। 

car

वहीं ट्रक के चालक के साथ ही मौजूद पर ट्रक मालिक के पुत्र ने पुलिस को फोन कर के अपहरण की सूचना दे दी और पुलिस परेशान हो गई। इसके बाद पता चला कि मामला एक्सीडेंट से जुड़ा है। फिर पुलिस ने तत्काल कार सवारों को हिरासत में ले लिया और उनको लेकर थाने पर आ गयी। 

इस मामले में चौकी प्रभारी जलीलपुर एके गुप्ता ने बताया कि बिहार के रहने वाले पांच लोग क्रेटा कार से वाराणसी की ओर जा रहे थे। तभी भोजपुर गांव के समीप ट्रक से कार की टक्कर हो गई, जिसमें कार थोड़ी बहुत क्षतिग्रस्त हो गई। इस बात को लेकर युवकों का ट्रक चालक से विवाद हुआ। युवकों ने चालक को कार में जबरन बैठा लिया और शो रूम में ले जाने लगे, ताकि वहां वह पैसे ले सकें। चालक के साथ में मौजूद मालिक के बेटे ने पुलिस को अपहरण की गलत सूचना दे दी। इसी के कारण सभी को हिरासत में लेकर चालान कर दिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*