जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हाइड्रा व DCM लेकर केबल चोरी करते हैं 7 बिहारी चोर, गैंग के 3 लोग अरेस्ट..4 अभी भी फरार

घटना का खुलासा सीसीटीवी फुटेज की मदद से हुआ, जिसमें हाइड्रा द्वारा डीसीएम रखे गए तार को लादा गया। यह तार बिजली विभाग द्वारा भूमिगत बिछाये जाने के लिए तार रखा गया था। पुलिस के अनुसार, सभी आरोपी बिहार के निवासी हैं और अंतर्राज्यीय चोरी गैंग से जुड़े हुए हैं।
 

सरेराह सड़क पर रखी गई केवल को हाइड्रा से चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जानिए कैसे दिया था घटना को अंजाम

चंदौली के मुगलसराय थाना क्षेत्र के ताहीरपुर गांव में 24 मई की रात हुई केबल चोरी की बड़ी घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों के कब्जे से सड़क से चोरी की गई भूमिगत 11 बोल्ट की कीमती 300 मीटर कीमती केबल भी बरामद की गई है। यह केबल हाइड्रा मशीन की मदद से गाड़ी पर लादकर चोरी की गई थी।

 hydra and DCM

बताया जा रहा है कि इस घटना में कुल सात आरोपी शामिल थे, जिनमें से चार अब भी फरार हैं। पुलिस ने बताया कि वारदात की योजना काफी पेशेवर तरीके से बनाई गई थी। चोरों ने खुद को ठेकेदार बताकर हाइड्रा और डीसीएम जैसे भारी वाहन किराए पर लिए। इसके लिए फर्जी बिल और वाउचर तैयार किए गए ताकि किसी को शक न हो।

घटना का खुलासा सीसीटीवी फुटेज की मदद से हुआ, जिसमें हाइड्रा द्वारा डीसीएम रखे गए तार को लादा गया। यह तार बिजली विभाग द्वारा भूमिगत बिछाये जाने के लिए तार रखा गया था। पुलिस के अनुसार, सभी आरोपी बिहार के निवासी हैं और अंतर्राज्यीय चोरी गैंग से जुड़े हुए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता -
1.नवीन कुमार शर्मा उर्फ प्रकाश उम्र करीब 36 वर्ष पुत्र रघुनाथ शर्मा निवासी ग्राम रीठ थाना एकमा जिला सारण बिहार।
2.राजू कुमार उम्र करीब 44 वर्ष पुत्र विंदा चौधरी निवासी ग्राम घोसौत थाना सिवाई पट्टी जिला मुजफ्फरपुर बिहार।
3.मोहित कुमार राम उम्र करीब 24 वर्ष पुत्र जनक राम निवासी ग्राम छितरौलिया थाना एकमा जिला सारण बिहार।

 


पुछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया की यह भूमिगत बिजली केबल (तार) जिसको हम लोग गणपति अपार्टमेंट के सामने ग्राम कटेसर से दिनांक 24 मई 2025 की रात्रि करीब 11.00 से 12.00 बजे के बीच ठेकेदार बनकर चोरी किया थे, जिसकी अनुमानित कीमत 14 लाख रुपए बतायी जा रही है। इसको हम लोगों ने फर्जी बिल्टी के आधार पर बिहार बेचने की योजना बना रहे थे। चोरों ने कहा कि इसमें से 700 मीटर का ऑर्डर मिला था तो जिसे हम लोगों ने 700 मीटर चोरी के तार को बिहार ले जाकर बेच चुके हैं।

घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और चोरी की बाकी केबल की भी तलाश जारी है। इस मामले में पुलिस की सक्रियता से एक बड़ी चोरी का पर्दाफाश हुआ है।

चंदौली पुलिस की इस सफलता को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है, जिससे आने वाले समय में ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाई जा सकेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*