जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

6 महिलाओं समेत 7 चोरों का गैंग अरेस्ट, चेन छिनैती व चोरी में हैं एक्सपर्ट

इस सूचना पर थाना स्थानीय से पर्याप्त पुलिस बल के साथ घण्टा बीर बाबा मंदिर के पास पहुंचकर  1 पुरूष व 6 महिलाओं को चोरी की योजना बनाते समय पकड़ लिया गया।
 

मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने पकड़ा चोरों का गैंग

6 महिलाओं समेत 7 लोग हैं शामिल

जानिए किन-किन जिलों के रहने वाले हैं शातिर चोर

चंदौली जिले में चोरों की खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुगलसराय पुलिस कोतवाली पुलिस ने कई महिलाओं समेत 7 चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम ने मुगलसराय थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में आभूषण व नगदी बरामद किया गया है। सभी चोर आसपास के जिले के रहने वाले हैं।

मामले में बताया जा रहा है कि 14 जून 2024 को प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरों का गिरोह जो चोरी करने की फिराक में घंटाबीर बाबा मंदिर के पास है। इस सूचना पर थाना स्थानीय से पर्याप्त पुलिस बल के साथ घण्टा बीर बाबा मंदिर के पास पहुंचकर  1 पुरूष व 6 महिलाओं को चोरी की योजना बनाते समय पकड़ लिया गया।

वैसे पुलिस टीम को देखते हुए भागने के दौरान घेराबन्दी करके पकड़ लिया गया पकड़े गये अभियुक्तगण के पास से एक छोटा फ्लेम लाइटर व एक  गैस लाइटर रिफिल व एक सफेद प्लास्टिक की पन्नी में सुहागा पाउडर व एक स्लेटी कलर का इलेक्ट्रनिक छोटा तराजू व 10 ग्राम का बट खरा व एक लोहे का छोटा कटर, पिलास, कैची व एक सोने का हार, 6 सोने की चैन लकेट लगा हुआ मोटी पतली तथा 3  लगा हुआ काले व मैरून कलर की गुरिया में पिरोया सोने का मंगलसूत्र व सोने की छोटी-छोटी तीन जोड़ी कान की बाली व सोने के तीन  व एक जोड़ी सोने की कान में पहनने वाला सुई धागा व एक जोड़ी सोने का कान का झुमका व 5 पुराने चांदी की अंगुठी व 2 जोड़ी पुरानी चांदी का पायल व  41,500 रु0  नगद बरामद हुआ है।

7 thieves arrested
पुलिस ने बताया कि माल बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या -228/2024 धारा-401/411/413 भादवि पंजीकृत किया गया है। साथ ही उनके अन्य अपराधों की जानकारी करके आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरोह के लोगों ने बताया कि गिरफ्तार की गयीं 6 महिलाओं व 1 पुरुष का एक गिरोह है जो मुगलसराय व वाराणसी के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर आभूषण की चोरी करने का काम किया करता है। आज मुगलसराय चौकी क्षेत्र जलीलपुर मे चोरी करने की फिराक में आये हुए थे। अक्सर मौका मिलने पर महिलाओं के गले का चैन भी चुराने का काम करते हैं। यही धंधा है और यही जीने खाने का जरिया है।
  चोरों ने बताया कि 2 फरवरी 2024 को नई बस्ती के पास ई-रिक्शे में बैठी एक महिला से उसकी सोने की चैन धोखाधड़ी से चोरी कर लिया था। इसके साथ ही 13 जून 2024 को घंटावीर बाबा मुगलसराय के पास से एक महिला से उसकी चेन धोखाधड़ी से चोरी कर लिया था।

नाम पता अभियुक्त-
1-शिंकू पुत्र लल्लन निवासी हिरामनपुर थाना सिधौरा जिला वाराणसी
2- रेखा पत्नी शिंकू निवासी हिरामनपुर थाना सिधौंरा जिला वाराणसी
3-आशा पत्नी अनिल निवासी मकरा गिलोचन महादेव थाना जलालपुर जिला जौनपुर
 4-सावित्री पत्नी भोला निवासी पतरही थाना चंदवक जनपद जौनपुर
5-पिंकी पत्नी रामधनी निवासी कुकरौठी थाना कोतवाली भदोही जिला भदोही
 6- शीला कुमारी पत्नी कैलाश निवासी बड़ालालपुर थाना शिवपुर जिला वाराणसी
7- गुड्डी पत्नी विनोद निवासी बड़ालालपुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी

अपराधिक इतिहास-
मुदकमा अपराध संख्या--227/2024 धारा-379 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
मुदकमा अपराध संख्या -74/2024 धारा-379 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली

इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुगलसराय कोतवाल प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, जलीलपुर चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह, चंधासी चौकी प्रभारी खुशबू यादव, औद्योगिक नगर चौकी प्रभारी पूजा कौर के साथ हेड कांस्टेबल मकसूदन राम, नजाकत हुसैन, अशोक राय, बृजेश कुमार, नीरज सिंह, प्रदीप सिंह, गौरव सिंह, कैलाश यादव, संतोष कुमार शामिल थे।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*