जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एक बार फिर पुलिस ने आरपीएफ के साथ पकड़े 7 शराब तस्कर, ट्रेन से शराब लेकर जाने वाले थे बिहार

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे आसपास के ठेकों से शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते थे, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा होता था। इस पैसे का उपयोग वे अपने शौक पूरे करने में करते थे।
 

अवैध शराब तस्करी पर अलीनगर पुलिस व RPF की बड़ी कार्रवाई

58  लीटर शराब हुयी है बरामद

बिहार के रहने वाले 7 तस्कर गिरफ्तार

कई जिलों के रहने वाले हैं ये तस्कर

चंदौली जिले में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अलीनगर पुलिस टीम व RPF की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने लोको कॉलोनी स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास चेकिंग के दौरान 58.66 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 70 हजार रुपये आंकी गई है। इस दौरान 7 तस्करों (5 पुरुष व 2 महिलाएं) को मौके से गिरफ्तार किया गया।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू श्री कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में की गई। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र व RPF टीम ने गुप्त सूचना पर संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया।

बरामदगी का विवरण
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने विभिन्न ब्रांड की शराब बरामद की गयी हैं...

06 बोतल 8PM अंग्रेजी शराब (375 ML प्रत्येक)

115 टेट्रा पैक ऑफिसर च्वाइस (180 ML प्रत्येक)

122 प्लास्टिक टेट्रा पैक आफ्टर डार्क (180 ML प्रत्येक)

20 बोतल रॉयल स्टेग (375 ML प्रत्येक)

05 बोतल वन मोर प्योर क्राफ्ट वोडका (750 ML प्रत्येक)

05 बोतल किंगफिशर बीयर (500 ML प्रत्येक)


गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए तस्करों में आदित्य कुमार (जिला भोजपुर), विकास कुमार (जिला पटना), पप्पू कुमार व जितेंद्र कुमार (जिला नवादा), अभिषेक कुमार (जिला पटना) शामिल हैं। वहीं, महिला आरोपियों में ललिता देवी और सबाना खातून (जिला बेगूसराय) का नाम सामने आया है।

पूछताछ में खुलासा
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे आसपास के ठेकों से शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते थे, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा होता था। इस पैसे का उपयोग वे अपने शौक पूरे करने में करते थे। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर थाना अलीनगर में मु.अ.सं. 348/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

कार्रवाई में शामिल टीम
पुलिस टीम में निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक पंकज सिंह, कांस्टेबल धीरेंद्र यादव व महिला कांस्टेबल संजू शामिल रहे। वहीं, RPF टीम में स.उ.नि. प्रभुनाथ राय, आरक्षी संतोष कुमार त्रिपाठी, महिला प्रधान आरक्षी रशीदा बानो, आरक्षी छोटे लाल यादव और आरक्षी राजीव रंजन पाठक ने अहम भूमिका निभाई।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*