सैयदराजा पुलिस ने दबोचे 8 वारंटी, सभी को भेजा जेल
नेवादा से पिता के साथ दो बेटों को पकड़ा
डिलिया, मनराजपुर, दुधारी से भी पकड़े गए वारंटी
जानिए कौन-कौन जा रहा है जेल
चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस ने रविवार को आठ वारंटी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। सभी को पुलिस ने अलग अलग समय में घर से धर दबोचा है। इनकी गिरफ्तारी नेवादा, डिलिया, मनराजपुर, दुधारी के साथ-साथ डेढ़वा गांव से हुयी है।
मामले में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चंदौली द्वारा जारी वारंट के मामले में मुकदमा अपराध संख्या 1649-2019 के वारंटियों की मुकदमा अपराध संख्या 4187-2017 के मामले में पुलिस ने बताया कि मनोज चौरसिया, सोहन चौरसिया और राजाराम चौरसिया को ग्राम नेवादा से गिरफ्तार किया गया है।
इसके अलावा रमेश चौहान पुत्र छक्कन कोनिया गांव से दबोचा गया है। वहीं प्रमोद यादव के साथ-साथ बहादुर यादव को को मनराजपुर गांव से पकड़ा गया है। वहीं अनिल कुमार को दुधारी गांव से तथा मनीष को डेढ़वा गांव से पड़कर जेल भेजा जा रहा है।
इन सभी की गिरफ्तारी में इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह के अलावा उपनिरीक्षक ओम प्रकाश सिंह, मनोज कुमार राय, संजय कुमार सिंह, विनोद कुमार के अलावा उनके हमराही कांस्टेबल शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*