इलिया पुलिस ने वध के लिए ले जा रहे 7 जानवरों किया बरामद, तस्कर अजय कुमार को भेजा जेल
चंदौली जिला के इलिया पुलिस ने कुशहा गांव के पास नहर की पुलिया की पास से गुरुवार को एक पिकअप वाहन के साथ सात मवेशियों को बरामद किया है। वहीं पुलिस ने एक तस्कर को धर दबोचा। जिसके पास से 315 बोर का तमंचा व एक कारतूस बरामद किया है।
बता दें कि इलिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि तस्कर पिकअप वाहन से मवेशियों को बध हेतु कुशहां के रास्ते बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल जाने वाले हैं। जिस पर पुलिस ने गांव के नहर पुलिया के पास नाकेबंदी कर दी। इसी बीच पिकअप वाहन आता दिखाई दिया पुलिस ने वाहन को घेरकर रोक लिया। बिना नंबर के पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर उसमें सात मवेशियों को बेरहमी पूर्वक बांधकर रखा गया था। पशुओं को पुलिस ने मुक्त कराते हुए पिकअप वाहन को सीज कर दिया है। गिरफ्तार तस्कर अजय कुमार के पास से 315 बोर तमंचा व एक कारतूस बरामद किए गया है।
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पशु तस्कर अजय कुमार बिहार प्रांत के चांद थाना अंतर्गत कौवाठोर गांव का रहने वाला है। जिसके विरुद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, गोवध निवारण अधिनियम तथा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*