जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर पुलिस की लापरवाही से दो पक्षों में मारपीट, ईंट पत्थर भी चलने की खबर

अलीनगर थाना क्षेत्र के स्थानीय मुगलचक के वार्ड 9 में शनिवार की देर रात कर्बला में मिट्टी लेने जा रहे एक समुदाय के कुछ युवकों ने दो लोगों के साथ मारपीट किया है।
 

  शनिवार की देर रात कर्बला में मिट्टी लेने जाने के दौरान घटना

थाने पहुंच पुलिस को कार्रवाई के लिए दी तहरीर 

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के स्थानीय मुगलचक के वार्ड 9 में शनिवार की देर रात कर्बला में मिट्टी लेने जा रहे एक समुदाय के कुछ युवकों ने दो लोगों के साथ मारपीट किया है। घटना की जानकारी के बाद दूसरे पक्ष के लोग भी पहुंच गए। हालांकि इस दौरान कुछ लोगों ने किसी प्रकार से समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। बाद में दूसरे पक्ष के लोग अलीनगर ‌थाने पहुंच पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर दी। पुलिस ने भी पिटाई से घायल युवकों का मेडिकल कराने के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है।

मामले में जानकारी देते हुए अलीनगर के वार्ड नंबर नौ के निवासी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि वह रात को अपने दोस्तों के साथ मंदिर के पास खड़े होकर मोहर्रम का जुलूस देख र‌हा था। इसी बीच कुछ लोग उसके साथी शिवम के साथ धक्का मुक्की करने लगे। यह देख वह पूरी घटना को अपने मोबाइल में कैद करने का प्रयास किया। यह देख जुलूस में शामिल कुछ लोग आक्रोशित हो गए तथा मेरा मोबाइल छीन लिया और लाठी डंडों से हमला कर दिया।


मंदिर में ईंट पत्थर फेंकने की शिकायत

उन्होंने बताया कि पिटाई के चलते उसके चेहरे और सिर में चोटें आई है। इसके अलावा उसके दो अन्य साथी भी मारपीट की घटना में घायल हो गए। वहीं घटना के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने मंदिर में भी ईंट पत्थर फेंका। हालांकि घटना के बाद से वार्ड में दशहत का माहौल कायम है। आनन-फानन में दूसरे पक्ष के लोग अलीनगर ‌थाने पहुंच पुलिस को तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस घायलों का उपचार कराने और मामले की जांच में जुटी है।

अलीनगर पुलिस की लापरवाही उजागर 

प्रत्यदर्शियों ने बताया कि हर साल कर्बला की मिट्टी लाने के जुलूस के दौरान मुगलचक में पुलिस की पिकेट लगाई जाती है। क्योंकि मुगलचक के वार्ड में दो समुदाय के लोगों की मिली जुली आबादी है। लेकिन इस बार जुलूस के दौरान मौके पर कोई पुलिस कर्मी मौजूद नहीं थे। अगर पुलिस कर्मी मौजूद रहते तो शायद ऐसी घटना नहीं होती। यह अलीनगर पुलिस की बड़ी लापरवाही है।

इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि रात्रि के समय मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा कर्बला में मिट्टी लेने जा रहे थे तभी मंदिर पर खड़े इस व्यक्ति द्वारा उन लोगों का वीडियो बनाया जा रहा था ।वही मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग शराब पिए हुए थे उन लोगों  द्वारा इस बात को देखकर विरोध प्रदर्शन किया गया और इस व्यक्ति से मारपीट की गई।
 जिस के संबंध में पीड़ित द्वारा सात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है पुलिस मामले की जांच कर कार्यवाही करने में जुट गई है जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*