बिहार जा रहे थे शराब तस्कर, पुलिस को देख 9 लाख की शराब छोड़ भागे
पुलिस चेकिंग के दौरान शराब बरामद
अवैध शराब लेकर जा रहे थे बिहार
अलीनगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
चंदौली जिले के अलीनगर पुलिस द्वारा द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान एक पिकअप से 141 पेटी 8 पीएम तथा 20 से 30 पेटी ऑफिसर चॉइस अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा संबंधित मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक अनुरूप अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अलीनगर पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भोलेनाथ लिखी सफेद बोलेरो पिकअप पर अवैध शराब लादकर बिहार की ओर जा रही थी।
नेशनल हाईवे -2 के चकिया तिराहे के पास सफेद बोलेरो पिकप रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 73 16157 का वाहन चालक बगल के सीट पर बैठे व्यक्ति के साथ पुलिस की चेकिंग देखकर जाम से पहले ही गाड़ी रोक दी। इसके साथ ही अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। वहीं पुलिस द्वारा 161 पेटी में 1391 लीटर के आसपास शराब बरामद की गयी। इस बरामद शराब की कीमत लगभग 9 लाख बताई जा रही है।
फिलहाल पुलिस ने संबंधित मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही कर रही है। गिरफ्तारी में अलीनगर थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक प्रेम नारायण सिंह, चौकी प्रभारी आलू मिल, हेड कांस्टेबल बूटा सिंह, हेड कांस्टेबल लल्लन पाल, हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार मिश्रा व कांस्टेबल मान सिंह सरोज शामिल रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*