अलीनगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,1600 लीटर एथेनॉल के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार
अलीनगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
1600 लीटर एथेनॉल के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार
चंदौली जिले के अलीनगर पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब बनाने वाली 1600 लीटर एथेनॉल के साथ 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर लगभग 1600 लीटर अपमिश्रित तरल पदार्थ जिससे अवैध शराब बनाई जा सकती है तथा एक मारुति ओमनी वैन व एक दो पहिया वाहन रॉयल एनफील्ड बुलेट व एक दो पहिया वाहन एफजेड बरामद करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । जिनके विरुद्ध 60(क),63,72 आबकारी अधिनियम व 272 भारतीय दंड विधान का अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
इस संबंध में अलीनगर पुलिस ने बताया कि श्रवण चौहान पुत्र वसंत चौहान निवासी वार्ड नंबर 5 अलीनगर तथा अनिल चौहान पुत्र जय सिंह चौहान निवासी हरकी थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर व पप्पू यादव पुत्र राजेंद्र यादव निवासी नसीरपुर पट्टी थाना अलीनगर को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से एक मारुति ओमनी वैन दो पहिया वाहन रॉयल इनफील्ड बुलेट व दो पहिया वाहन एफजेड बरामद हुआ है तथा 1600 लीटर एथेनाल बरामद की गई है जिससे अवैध शराब बनाया जाता है ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह, आबकारी निरीक्षक जयप्रकाश पांडेय, आबकारी निरीक्षक शरद कुमार, ओमकार नाथ सिंह, आबकारी स्टाफ दिनेश कुमार, अरुणेश कुमार चौधरी, संतोष कुमार यादव, अंकुर श्रीवास्तव, जावेद सिद्धकी, सुरेंद्र राम, अजीत यादव सम्मिलित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*