जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गैर जमानती वारंट के 3 अपराधियों को बबुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

 पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त भगवानदास को शिवनाथपुर चोरमरवा इलाके से गिरफ्तार किया है, जबकि नंदलाल पुत्र हरिदास और बबलू पुत्र बालमुकुंद को कोदोचक गांव से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
 

 चंदौली जिले की बबुरी थाना पुलिस के द्वारा कोर्ट द्वारा गैर जमानती वारंट के 3 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। इन सभी के खिलाफ न्यायालय चकिया के न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा एनबीडब्ल्यू जारी किया गया था और काफी दिनों से वह गिरफ्तार नहीं किए जा सके थे।

Baburi Police Arrested

 पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त भगवानदास को शिवनाथपुर चोरमरवा इलाके से गिरफ्तार किया है, जबकि नंदलाल पुत्र हरिदास और बबलू पुत्र बालमुकुंद को कोदोचक गांव से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इन सब को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ चकिया न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी था।

 गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया है। इनको गिरफ्तार करने वाले टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज, उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, राधेश्याम, हेड कांस्टेबल आनंद कुमार और मनोज सिंह शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*