हत्या के मामले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार, बबुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
चंदौली जिले के विगत दिनों बबुरी कस्बे के बंशीपुर मोहल्ले में आपसी विवाद के बाद हुए मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की मौत के मामले में फरार आरोपियों को रविवार की सुबह बबुरी थाना अतुल कुमार ने शिव मंदिर पोखरे के टेंपो स्टैंड के पास से रवि जायसवाल पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र जायसवाल व दीपक जायसवाल उर्फ बेचू जायसवाल पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र जायसवाल को गिरफ्तार किया।
इस संदर्भ में बबुरी थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात कस्बे के बंशीपुर मोहल्ले में राम अवध मौर्य के घर में घुसकर कहासुनी और मारपीट हो गयी थी, जहां पर राम अवध के बड़े भाई रामचरण मौर्य (65 वर्ष )मजूद थे । पुलिस की कहानी के अनुसार कहासुनी हाथापाई देखकर रामचरण मौर्य को घबड़ाहट होने लगी तथा तबीयत बिगड़ गयी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने रामचरण मौर्य को मृत घोषित कर दिया। जबकि घर के लोगों का कहना था कि मारपीट के दौरान वह घायल हो गए थे, जिसके चलते उनकी मौत हो गयी थी।
गिरफ्तार करने वाली टीम थाना अध्यक्ष अतुल कुमार, अवधेश सिंह, सत्यनारायण शुक्ला, अनुज कुमार वर्मा, कृष्णा यादव, राहुल खरवार, गौरव यादव इत्यादि लोग शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*