शहाबगंज पुलिस ने बरामद किए 8 गौवंश, सड़क पर गाड़ी छोड़ भागे तस्कर
एक बार फिर पुलिस को चकमा देकर भाग गए पशु तस्कर
जानवर लेकर थाने आए साहब
चंदौली जिले के शहाबगंज थाने की पुलिस ने सेमरा चौमुहानी के पास शनिवार की भोर में पिकअप वाहन से पशु लेकर जा रहे तस्करों से आठ राशि गौवंश मुक्त कराया। वहीं शहाबगंज पुलिस के थानाध्यक्ष व उनको असलहाधारी हमराहियों को चकमा देते हुए पशु तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। पुलिस ने वाहन व जानवरों को थाने ले आकर व अज्ञात लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है।
बताया जाता है कि थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मय हमराही सेमरा चौमुहानी के पास गस्त पर थे। उसी समय तेज रफ्तार पिकअप यूपी 65 एफटी 1530 आती दिखाई दी, जिसको टार्च के सहारे रोकने का इशारा किया तो वाहन पर बैठे पशु तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गये।
इसके बाद पिकअप के पास पहुंची पुलिस ने जब गाड़ी का निरीक्षण किया तो उसमें आठ राशि गौवंश बरामद हुए। सभी जानवरों को मुक्त कराने के साथ अभियोग पंजीकृत कर अगली कार्यवाही में जुट गयी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*