जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बबुरी पुलिस ने कुंवर तिवारी को दबोचा, मजिस्ट्रेट चकिया ने जारी किया था गैर जमानती वारंट

आज मुखबिर की सूचना पर राजकुमार तिवारी को उसके घर से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस ने उसको गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया है।
 


 चंदौली जिले की बबुरी थाना पुलिस ने न्यायिक मजिस्ट्रेट चकिया के द्वारा जारी गैर जमानती वारंट के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह काफी दिनों से एनडीपीएस एक्ट में वांछित चल रहा था।

 बताया जा रहा है कि खरीद गांव का रहने वाला अभियुक्त राजकुमार तिवारी उर्फ कुंवर तिवारी के खिलाफ न्यायिक मजिस्ट्रेट चकिया द्वारा एनबीडब्ल्यू जारी किया गया था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए कई दिनों से प्रयास जारी थे। लेकिन वह पुलिस से बचकर छुपा रहता था।

 आज मुखबिर की सूचना पर राजकुमार तिवारी को उसके घर से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस ने उसको गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया है। इस को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, उप निरीक्षक मूलचंद दुबे और कांस्टेबल अमित यादव शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*