जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चेकिंग के दौरान बलुआ पुलिस ने दबोचे 2 शातिर बदमाश, गांजा व असलहा भी बरामद

तलाशी के दौरान इन दोनों के पास से चोरी के मोबाइल और 4 स्मार्टफोन के साथ एसबीआई का एटीएम कार्ड तथा अवैध असलहे और कारतूस बरामद हुए हैं।
 

थाना बलुआ पुलिस कर रही थी चेकिंग

पुलिस को देखकर भागने लगे बिहारी व आकाश

गांजा व असलहा व चोरी के फोन बरामद

चंदौली जिले की बलुआ थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान चकरा मोड़ के पास से अवैध गांजा और अवैध असलहे के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

 बताया जा रहा है कि अपराधियों और तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह जब अपने हमराहियों के साथ चकरा मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान जो व्यक्ति मोटरसाइकिल से तेजी से आकर रुके। पुलिस को देखकर वह मोटरसाइकिल मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान पुलिस ने संदेह होने पर दोनों को धर दबोचा।

 पकड़े गए अभियुक्तों के नाम बिहारी राम पुत्र छोटू राम तथा आकाश निषाद पुत्र राम प्रसाद निषाद हैं। यह दोनों बलुआ थाना क्षेत्र के पूरा गणेश गांव के रहने वाले हैं। इनकी गिरफ्तारी 21 अगस्त की रात 7:00 बजे के आसपास हुई है। तलाशी के दौरान इन दोनों के पास से चोरी के मोबाइल और 4 स्मार्टफोन के साथ एसबीआई का एटीएम कार्ड तथा अवैध असलहे और कारतूस बरामद हुए हैं। साथ ही साथ इनके कब्जे से 3 किलोग्राम अवैध गांजा भी बरामद हुआ है।

इनको गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सतीश प्रकाश, हेड कांस्टेबल अजीत कुमार सिंह तथा सुजीत सिंह पाल शामिल हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*