जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बलुआ पुलिस ने दबोचे 3 वांछित अभियुक्त, गिरफ्तार कर भेजा जेल

चौकी प्रभारी मोहरगंज शिवमणि त्रिपाठी द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 216/22 में दर्ज आटो चोरी में वांछित रमौली हेमनापुर निवासी दीपचन्द्र उर्फ रिप्पू पुत्र गनेश प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया।
 

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के अलग गांवों से अभियान चलाकर बलुआ थाने में दर्ज मुकदमे में वांछित तीन अभियुक्त गुरूवार को गिरफ्तार किया गया। इन पर विधिक कार्यवाई करते हुए बलुआ पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया गया। 

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए दिये गए निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह और पुलिस उपाधीक्षक राजेश राय की अगुवाई व बलुआ इंस्पेक्टर राजीव सिंह के नेतृत्व में  चौकी प्रभारी कैलावर अरविन्द कुमार द्वारा अभियान चलाकर वांछित दो अभियुक्तों को दबोचा गया। इनमें मुकदमा अपराध संख्या  427/19, 134/20, 200/20 में वांछित महगांव निवासी बिकास कुमार पुत्र पन्ना लाल व मुकदमा अपराध संख्या 106/22 में वांछित शाहगंज जिले के कुटार थाना क्षेत्र अंतर्गत महारानीगंज गांव निवासी संदीप कुमार पुत्र बनवारी क पकड़ा गया। 

इसके अलावा चौकी प्रभारी मोहरगंज शिवमणि त्रिपाठी द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 216/22 में दर्ज आटो चोरी में वांछित रमौली हेमनापुर निवासी दीपचन्द्र उर्फ रिप्पू पुत्र गनेश प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तीनों अभियुक्त अलग अलग मामलों में दर्ज मुक़दमे में वांछित थे। गिरफ्तार अभियुक्तों पर आवश्यक विधिक कार्यवाई करते हुए बलुआ पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*