गुंडा एक्ट का वांछित बिट्टू सिंह चढ़ा पुलिस के हत्थे, दूसरा आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर
ट्रक चालकों से जबरन अवैध वसूली व मारपीट
कई संगीन अपराधों का है आरोप
ऐसी हरकतों में रहता है शामिल
चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत मोहम्मदाबाद गांव निवासी एवं तथाकथित भाजपा नेता का पुत्र बिट्टू सिंह उर्फ प्रकाश सिंह को कोतवाली पुलिस ने रविवार को हेतिमपुर गांव से धर दबोचा। आरोपित पर गुंडा एक्ट सहित आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
आरोप है कि मोहम्मदाबाद गांव निवासी तथाकथित भाजपा नेता अनिल सिंह का पुत्र बिट्टू सिंह अपने वाहन पर भाजपा का झंडा लगाकर ट्रक चालकों से जबरन वसूली करने तथा ट्रकों को पास कराने के लिए चालकों से मारपीट करता रहता है। वहीं बिट्टू सिंह और भोला सिंह दोनों भाईयों पर इन्हीं मामलों का आरोप है। जिसको लेकर ट्रक चालकों में दहशत बना हुआ है। सब कुछ जानते हुए भी प्रशासनिक अधिकारी भाजपा नेता के पुत्रों के ऊपर किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने से कतराती है।
इस मामले में शनिवार के दिन बिहार प्रांत का ट्रक चालक रंजीत कुमार ने पुलिस को तहरीर दिया कि उसे अहरौरा होते हुए मिर्जापुर जाते वक्त गरला तिराहे के पास बिट्टू सिंह और भोला सिंह अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसके ट्रक को रुकवा दिया और ₹500 का मांग किया। इसके साथ ही उसे धमकाया कि यदि रोड पर चलना है तो प्रति खेप ₹500 देना होगा। इनकार करने पर उसके साथ मारपीट की।
कोतवाली पुलिस ने भुक्तभोगी की तहरीर पर मामले को गंभीरता से लेते हुए बिट्टू सिंह, भोला सिंह तथा दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज की। मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपितों की खोजबीन शुरू कर दी। जिसमें पुलिस ने एक आरोपित बिट्टू सिंह को हेतिमपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया। जबकि भोला सिंह अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम कोतवाल मुकेश कुमार, गिरीश चंद्र राय, प्रशांत सिंह, अशोक सिंह, रामाश्रय यादव तथा अरुण गिरी आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*