जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

टैंकर की चपेट में आकर बाइक सवार घायल, चल रहा इलाज........

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के नसीरपुर पट्टन गांव के समीप शनिवार की शाम टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल हो गया।
 

टैंकर की चपेट में आकर बाइक सवार घायल

चल रहा इलाज........
 

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के नसीरपुर पट्टन गांव के समीप शनिवार की शाम टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल हो गया। लोगों ने घायल को इलाज के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया।

बताते चलें कि बलुआ थाना क्षेत्र के प्रभुपुर निवासी मिथिलेश खरवार (22) मोटरसाइकिल से पीडीडीयू नगर की ओर आ रहा था। जैसे ही वह नसीरपुर पट्टन गांव के समीप पहुंचा की अलीनगर से सकलडीहा की तरफ आ रहे टैंकर की चपेट में आ गया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए अलीनगर स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं लोगों ने टैंकर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।


 इस संबंध में एसआई ताराचंद सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचना देने के बाद घायल युवक को इलाज एक निजी चिकित्सालय में कराया जा रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*