जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शरारती तत्वों ने गौतम बुद्ध की प्रतिमा को तोड़कर जला दी है बाइक, गांव में तनाव

गांव वालों का कहना है कि गौतम बुद्ध की प्रतिमा को तोड़ने के बाद इन शरारती तत्वों के द्वारा मौके पर एक बाइक को  जला दिया गया है। इस बाइक की अभी तक पहचान नहीं हुई है।
 


सैयदराजा थाना क्षेत्र के प्रीतमपुर गांव में तनाव

गांव में पुलिस बल तैनात

मूर्ति के पास नर्तकियों के नाच गाने का विरोध

गौतम बुद्ध की प्रतिमा को तोड़कर जला दी है बाइक

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के प्रीतमपुर गांव में कुछ अराजक तत्वों द्वारा गौतम बुद्ध की प्रतिमा को तोड़ते हुए एक बाइक को जला दिया गया है।

Buddh Idole Broken

 बताया जा रहा है कि इस मौके पर ग्रामीणों ने मूर्ति के पास नर्तकियों के नाच गाने का विरोध किया था। इसी के विरोध में अराजक तत्वों द्वारा शराब के नशे में इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है।

गांव वालों का कहना है कि गौतम बुद्ध की प्रतिमा को तोड़ने के बाद इन शरारती तत्वों के द्वारा मौके पर एक बाइक को  जला दिया गया है। इस बाइक की अभी तक पहचान नहीं हुई है। गांव वालों का कहना है कि यह गाड़ी गांव वालों की नहीं है।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची सैयदराजा पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का प्रयास तेज कर दिया गया है।

फिलहाल गांव में तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दी गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*