चोरों ने गायब कर दी अशोक कुमार की भैंस सहित बच्चे , भोर में देखा तो गायब थे दोनों
भैंस और बच्चे को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए
पीड़ित के अनुसार भैंस की कीमत 50 हजार रुपए है
चंदौली अलीनगर थाना क्षेत्र सरने ददवा पर के रहने वाले अशोक कुमार की बुधवार की देर रात्रि चोर एक भैंस व उस भैंस का बच्चा चोरी करके ले गए। अशोक कुमार का कहना है कि शाम के वक्त भैंस और उसका बच्चा घेरे में बांधकर घर चला गया था। अज्ञात चोरों ने देर रात्रि घेरे से भैंस व बच्चे को चोरी कर ले गए।
अशोक कुमार ने बताया कि वह अपने घर सोया हुआ था, जब वह सुबह उठा तो पता चला कि उनकी भैंस और बच्चे को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। चोरी की खबर लगते ही पहले परिजनों ने अपने इलाके में सभी जगह तलाश की।
पीड़ित ने बताया कि 2:00 बजे रात्रि तक भैंस खूंटे से बंधी थी, उसके बाद लगभग 4:00 बजे भोर में भैंस व बच्चा गायब हो गए। पीड़ित के अनुसार भैंस की कीमत 50 हजार रुपए है। इसके बाद वह अलीनगर थाने पर जाकर भैंस चोरी की लिखित तहरीर दी है और पुलिस से जांच पड़ताल व मदद की मांग की है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*