बोलेरो और ऑटो में टक्कर, CISF जवान की हुई मौत
तेज रफ्तार बोलेरो व यात्रियों से भरे ऑटो में जोरदार टक्कर
ऑटो में सवार सीआईएसएफ के जवान वीरेंदर कुमार की मौके पर ही मौत
चंदौली जिले में मुगलसराय थाना क्षेत्र के पीडीडीयू नगर-पड़ाव मार्ग पर डांडी के समीप बृहस्पतिवार को भोर में तेज रफ्तार बोलेरो ने यात्रियों से भरे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इससे ऑटो में सवार सीआईएसएफ के जवान वीरेंदर कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। पुलिस ने जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ उनके परिजनों को सूचना दी।
बताते चलें कि गोरखपुर के रहने वाले सीआईएसफ जवान वीरेंदर कुमार (39) रांची में कार्यरत थे। होली में घर जाने के लिए ट्रेन से बृहस्पतिवार को भोर में पीडीडीयू जंक्शन उतरे। वहां से ऑटो में बैठकर वाराणसी जा रहे थे। डांडी के समीप तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वीरेंदर की मौत हो गई जबकि चार यात्री घायल हो गए। पुलिस ने जवान के पास मिले मोबाइल से उनके परिजनों को सूचना दी।
वहीं, हादसे के बाद बोलेरो छोड़कर चालक भाग गया है ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*