जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एकबार फिर हुयी मुगलसराय में चेन छिनैती, न्यू महाल इलाके में महिला की छिनी चेन

इसी दौरान एक बाइक सवार ने उतरकर महिला के गले से सोने की चेन छीन ली और अपने साथियों के साथ बाइक पर बैठकर भाग निकला।
 

65 वर्षीय पत्नी मंजू गुप्ता से छिनैती

बाइक सवार तीन युवकों का कारनामा

सीसीटीवी कैमरे की हो रही जांच पड़ताल

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली के न्यू महाल इलाके में गुरुवार की शाम 5 बजे सब्जी लेकर अपने घर जा रही है महिला से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली। मौके पर पहुंची अब छिनैती करने वालों की पहचान सीसीटीवी कैमरे से करने में जुटी है।

बताया जा रहा है कि मुगलसराय कस्बे के पटेल नगर इलाके में रहने वाली नरेश चंद्र गुप्ता की 65 वर्षीय पत्नी मंजू गुप्ता गुरुवार की शाम को 4 बजे के आसपास अपने घर से सब्जी लेने के लिए निकली थीं। वह सब्जी खरीद कर जैसे ही  न्यू महाल इलाके में स्थित एक निजी स्कूल के समीप पहुंची, तभी बाइक सवार तीन युवक उनके पीछे से उनके पास आए। इसी दौरान एक बाइक सवार ने उतरकर महिला के गले से सोने की चेन छीन ली और अपने साथियों के साथ बाइक पर बैठकर भाग निकला।

छिनैती की घटना के बाद तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस ने बयान दर्ज करते हुए आसपास के सीसीटीवी कैमरे से छिनैती करने वालों की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*