जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सोने की गुल्ली गिराकर लूट करने वाले मुगलसराय में सक्रिय, ऐसे बनाते हैं महिलाओं को निशाना

महिला ने बताया कि दोनों ने उन्हें अपनी बातों में उलझा लिया और एक गली में ले गए। जहां उनके गले से सोने की चेन जबरदस्ती निकालकर ले गए।
 

मुगलसराय कोतवाली के पास का मामला

उचक्कों ने महिला को दिया झांसा और बनाया शिकार

बलुआ थाना क्षेत्र के सढ़ान गांव की महिला से छिनैती

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली से महज 500 मीटर की दूर गल्लामंडी के समीप जीटी रोड पर शनिवार को उचक्कों ने महिला को झांसा देकर उसके गले से सोने की चेन उड़ा दी। इसके बाद उचक्के वहां से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़िता ने इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में लगी रही। महिला ने चेन की भारी भरकम चेन की कीमत लगभग 70 हजार रुपये बतायी जा रही है।

बलुआ थाना क्षेत्र के सढ़ान गांव निवासिनी रईस फातिमा अपने पुत्र सुहैब के साथ शनिवार को स्वास्थ्य की जांच और दवाई लेने के लिए के लिए मुगलसराय आयी हुयीं थीं। एक पैथोलॉजी लैब में जांच कराने के बाद वह गल्ला मंडी के समीप जीटी रोड पर बच्चों के गर्म टोपी और मोजे खरीदने लगी। इस बीच उनका पुत्र पास में ही खड़ी अपनी कार लेने चला गया। रईस फातिमा ने बताया कि जैसे ही वो कपड़े खरीदकर आगे बढ़ी कि तभी पास से गुजरे एक युवक ने सोने के रंग की गुल्ली सड़क पर गिरा दी। इस दौरान वहां दूसरा व्यक्ति पहुंचा और उसने गुल्ली उठा ली। दूसरे व्यक्ति के गुल्ली उठाते ही वहां एक युवक आया और पहले व्यक्ति पर गुल्ली उठाने का आरोप लगाते हुए महिला को गवाही के लिए थाने जाने को कहने लगा।

महिला ने बताया कि दोनों ने उन्हें अपनी बातों में उलझा लिया और एक गली में ले गए। जहां उनके गले से सोने की चेन जबरदस्ती निकालकर ले गए। महिला ने बताया कि जब तक वह कुछ समझ पाती तब तक दोनों लोग वहां से भाग गए। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। 

कहा जा रहा है कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में लगी रही। इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच के लिए कूड़ा बाजार पुलिस चौकी प्रभारी राजकुमार तिवारी को मौके पर भेजा गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*