ट्रक पर लदे सामान को ठिकाने लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, ट्रक के साथ दो अरेस्ट
फर्जी कागजात व नंबर प्लेट की गाड़ियों से खेल
बेच दिया जाता है ट्रांसपोर्ट में बुक माल
ऐसे पकड़े गए दो शातिर
दो और की हो रही तलाश
चन्दौली जिले की चकरघट्टा पुलिस ने अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त के आधार पर कार्रवाई करते हुए हुई कि तिवारीपुर मार्केट के पास एक सफेद रंग का टाटा ट्रक को कब्जे में लेते हुए उसके ड्राइवर व खलासी को धर दबोचा है। ये दोनों फर्जी नंबर व कागजातों के आधार पर ट्रांसपोर्ट का माल लाने व बेचने का काम करते हैं।
चालक व क्लीनर को हिरासत में लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि ये दोनों आपस में साला बहनोई हैं। यह ट्रक शाहिद रजा खान उर्फ सानू का है, जो सरगुजा अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। वह सोनभद्र में कहीं रहता है। ट्रक में लगे नम्बर प्लेट के अंकों को छुपाकर व बदल कर तथा कूट रचित आर.सी. व डी.एल. के माध्यम से ट्रान्सपोर्ट वाले से माल लादकर लाते हैं और ट्रक मालिक व उनके साथी धीरज व छोटेलाल के साथ मिलकर गाड़ी पर लदे माल को गन्तव्य स्थान पर न पहुँचाकर रास्ते में कहीं और सौदा करके बेंच देने का काम करते हैं। इस दौरान मिले पैसे को आपस में बांट लेते हैं।
दोनों ने बताया कि 3 अक्टूबर को ट्रान्सपोर्ट के माध्यम से K.G.N. TRADING डेहरी आनसोन रोहतास बिहार से चावल का भाड़ा मिला तो वह अपने साथियो को बताया, जिस पर मालिक ने दूसरा कूट रचित नम्बर प्लेट दिया गया, जिसे वह ट्रक पर लगा दिया तथा उसी नम्बर की कूट रचित आर.सी. मालिक ने उसे दी। उसकी फोटो कापी K.G.N. Trading को विश्वास दिलाते हुए देकर 3 अक्टूबर को उसी ट्रक पर 30 टन चावल लादकर सत्यम बाला जी राइस मिल छातामुड़ा, रायगढ़ छत्तीसगढ़ के लिए चला दिए। जैसे ही गाड़ी टेंगरा मोड़ पहुंची तो ट्रक मालिक का फोन आया कि गाड़ी में लदे माल को तुम दोनों मधुपुर सोनभद्र पहुंचाकर किसी को बेच दो। तभी हम दोनों लोग ट्रक को लेकर मधुपुर आ गये।
यहां पर हमारे साला के साथी अनूप के पूर्व परिचित दुकानदार नन्दलाल वर्मा पुत्र भगवान दास वर्मा के यहां पहुँचकर 15 रुपये प्रति किलो की दर से तय कर 4,50,000/- (चार लाख पच्चास हजार) में बेचकर पुल से आगे आ गया, जहां पर सानू फोन कर एक आदमी को भेजा, जिसे उसने कुल रुपये दे दिए। इसके बाद उसने उसमे से एक लाख रुपये निकालकर हमको दिया, फिर हम दोनों आपस में 50,000- 50,000 रुपया बाँट लिए। इसमें से कुछ पैसे मोबाइल आदि खरीदने में खर्च हो गये हैं तथा जो पैसे बचे हैं उसे पाकेट में रखे हैं।
दोनों ने कहा कि ऐसे ही ट्रक मालिक के कहने के अनुसार हस सब मिलकर काम करते हैं। उसी से जीविकोपार्जन करते हैं। दोनों को गिरफ्तार कर थाने में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जा रहा है, जबकि अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के नाम शशिकान्त यादव उर्फ गुड्डु और अनूप कुमार यादव पुत्र हरिगेन यादव है। दोनों चकरघट्टा इलाके के ही रहने वाले हैं।
इनके पास से एक ट्रक, 55 हजार रुपये नगद, 3 मोबाइल फोन और कूटरचित ड्राइविंग लाइसेंस एवं कूटरचित नम्बर प्लेट सहित अन्य कागजात बरामद हुए हैं।
इनको पकड़ने वाली टीम में निरीक्षक (अपराध) श्रीकान्त पाण्डेय, उपनिरीक्षक राधाकृष्ण यादव, हेड कांस्टेबल चन्द्रसेन यादव, घनश्याम वर्मा, नूर आलम, नन्द कुमार यादव शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*