चकिया में पकड़े गए चार हत्यारे, हत्या के बाद ठिकाने लगा दी थी लाश
चंदौली जिले के चकिया पुलिस टीम द्वारा चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
चंदौली जिले के चकिया पुलिस टीम द्वारा चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चकिया पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 54/2022 धारा 302,201,34 बनाम बेनी व उसकी पत्नी कंचन वह उसके अन्य सहयोगी नाम पता अज्ञात में पुलिस टीम द्वारा घटना का अनावरण करते हुए दिनांक 22 को अभियुक्त बेनी एवं उसकी पत्नी कंचन उपरोक्त को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है इस घटना में प्रकाश में आए अन्य चार अभियुक्तों को अहरौरा की तरफ दो मोटरसाइकिल से भागने के दौरान गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि दोनों मोटरसाइकिल घटना के दिन प्रयुक्त की गई थी। इस मोटरसाइकिल से हाथीनियां पहाड़ पर ले जाकर अजय के शव को फेंका गया था । इस घटना का मास्टरमाइंड इंदल द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा एसिड फेंका गया था अभी इंदल के निशाने पर घटना के प्रयुक्त गमछा व असीड की बोतल भी बरामद की गई।
इस संबंध में चकिया थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि इंदल पुत्र राम जन्म, हरिश्चंद्र पुत्र स्वर्गीय जगजीवन, दिनेश पुत्र स्वर्गीय जगजीवन निवासीगण मुजफ्फरपुर बड़ी बस्ती थाना चकिया तथा बबलू पुत्र स्वर्गीय राम किशुन निवासी पिपरहट रघुनाथपुर थाना चकिया को गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस हीरो पैशन प्रो बरामद हुई है । साथ अभियुक्तों की निशानदेही पर एक गमछा ए सफेद रंग की एसिड़ की बोतल भी बरामद की गई है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सहित उपनिरीक्षक गिरीश चंद्र राय, फुल बदन यादव, कांस्टेबल किशन सरोज, कांस्टेबल रमेश कुमार, कांस्टेबल रितेश यादव, कांस्टेबल प्रवेश कुमार सिंह सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*