130 सीसी देशी शराब के साथ तस्कर सिपाही राय गिरफ्तार, बाइक भी हो गयी सीज
बिहार के सिपाही राय को शराब के साथ दबोचा
शराब लेकर जा रहे थे बिहार
बाइक भी हो गयी सीज
चंदौली जिला के चकिया कोतवाली क्षेत्र के सैदूपुर चौकी की पुलिस ने उसरी मोड़ के समीप से शुक्रवार को 130 सीसी टेट्रा पैक लैमन ब्लू 200 एमएल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं पास में रहे बाइक को सीज करने की कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चौकी इंचार्ज अभिषेक शुक्ला सैदूपुर बाजार मे चेकिंग अभियान चला रहे थे। तभी उसरी मोड़ के पास पैशन प्रो बाइक से एक व्यक्ति बोरा भरा हुआ लेकर जाता दिखाई। उसे रोककर तलाशी ली गई तो बोरे में 130 सीसी देशी शराब बरामद हुआ। जिस पर पुलिस ने शराब को बरामद करने के साथ ही बाइक को सीज करने की कार्यवाही करते हुए तस्कर सिपाही राय को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाल मुकेश कुमार ने बताया कि पकड़ा गया सिपाही राय थाना चैनपुर के नाउडीह गांव का निवासी है। जो बिहार में बेचने हेतु शराब ले जा रहा था। जिसे आबकारी एक्ट की धारा के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार, चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला, नंदलाल सरोज, दीपचंद गिरी, जलभरत यादव, अरुण कुमार वर्मा रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*