जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

क्राइम ब्रांच की पुलिस बनकर सड़कों पर करते रहे वाहनों से अवैध वसूली, अब जाकर खुला है शातिरों का राज

पुलिस कर्मियों ने कटसिला नहर के समीप घेराबंदी करके तीन लोगों को दबोच लिया। पकड़े गए तीनों आरोपी मुगलसराय थाना क्षेत्र छोटूसराय गांव के हिमांशु यादव, सत्येंद्र यादव और योगेश यादव के पास जांच के दौरान एक तमंचा और बाइक बरामद हुई।
 

कटसिला के पास दबोचे गए 3 शातिर बदमाश

चोरी की बाइक और एक तमंचा भी हुआ बरामद

मुगलसराय इलाके छोटूसराय गांव के रहने वाले हैं तीनों शातिर

चंदौली जिले की सदर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने शनिवार को तीन ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है, जो नेशनल हाईवे पर खुद को क्राइम ब्रांच की सिपाही बताकर वाहनों से वसूली करने का काम रहे थे। बदमाशों के पास से एक चोरी की बाइक और एक तमंचा भी बरामद हुआ है।

Arrested 3 Fake Policemen

तीनों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान उनके गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों का भी सुराग मिला है, जिसके आधार पर पुलिस और स्वाट टीम जांच में जुटी है। पुलिस और स्वाट टीम हाईवे पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच में जुटी थी। इसी सूचना मिली कि कुछ पुलिस कर्मी सादे वेश में कटसिला के समीप हाईवे पर वाहनों को रोककर वसूली कर रहे हैं।

ऐसे में पुलिस कर्मियों ने कटसिला नहर के समीप घेराबंदी करके तीन लोगों को दबोच लिया। पकड़े गए तीनों आरोपी मुगलसराय थाना क्षेत्र छोटूसराय गांव के हिमांशु यादव, सत्येंद्र यादव और योगेश यादव के पास जांच के दौरान एक तमंचा और बाइक बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि गिरोह बनाकर हाइवे और अन्य जगहों से गुजरने वाले वाहनों को जांच के नाम पर रोका जाता है।

Arrested 3 Fake Policemen

इसके बाद चालकों को क्राइम ब्रांच के सिपाही होने का धौंस देकर वसूली करते हैं। एएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा ‌गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी काफी शातिर किस्म के हैं। जो कई घटनाओं और वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह, स्वाट प्रभारी अजीत कुमार सिंह, बंटी सिंह, प्रीतम बिंद सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*