शुरू हो गया कुछमन स्टेशन पर तोड़फोड़ करने वालों पर एक्शन, जानिए कौन कौन हो गए नामजद
चंदौली जिले के कुछमन स्टेशन पर अग्निपथ के विरोध में तोड़फोड़ में शामिल छात्रों के विरुद्ध पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही करते हुए पांच लोगों को नामजद कर दो सौ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। तत्पश्चात कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है।
इस संबंध में चौकी प्रभारी गंगाधर मौर्य ने बताया कि विकास यादव, उपेंद्र, आदर्श सिंह, रविकांत यादव व विकास यादव सहित दो सौ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि 18 जून को थाना अलीनगर अन्तर्गत कुछमन रेलवे स्टेशन पर अराजकतत्वों द्वारा स्टेशन परिसर में की गई अराजकता, तोड़फोड़, सरकारी सम्पत्तियों का नुक़सान, पुलिस बल व अन्य कर्मियों पर पथराव, सरकारी कार्य में बाधा आदि के सम्बन्ध में धारा 146/147/148/149/323/504/506/332/353/307 भा.द.वि., धारा 3 व 4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम तथा धारा 7 आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कुछ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है तथा सीसीटीवी एवं वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है।
एसपी चंदौली ने साफ साफ चेतावनी देते हुए कहा है कि कानून को हाथ में लेने वाले तथा किसी भी असामाजिक व शरारती तत्वों के विरुद्ध चन्दौली पुलिस द्वारा कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
सीओ साहब ने बताया चिन्हित कर लिए गए हैं सभी आंदोलनकारी, जल्द ही होगी गिरफ्तारी
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*