चंदौली कोतवाल ने पकड़ा 10 हजार का इनामी पशु तस्कर, शातिर बनारस जिले का है निवासी
चंदौली पुलिस को थी कई दिनों से तलाश
10 हजार का घोषित था इनाम
कचहरी के पास से पुलिस ने दबोचा
चंदौली पुलिस ने गुरुवार को एक 10 हजार के इनामी पशु तस्कर व अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। आरोपी के खिलाफ कई थानों में गो तस्करी एक्ट मुकदमा दर्ज है। इसको चंदौली जिले की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। परन्तु जांच के दौरान पुलिस ने उसे कचहरी गेट के समीप से गिरफ्तार लिया। इसके बाद विधिक कार्रवाई करके न्यायालय प्रस्तुत किया। जहां मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसे जेल भेजने का आदेश जारी कर दिया।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने वांछित और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर फरमान जारी किया है। ऐसे में गुरुवार को सदर कोतवाल राजीव सिंह ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पशु तस्करी के मामले में वांछित और 10 हजार का इनामी अपराधी चंद्रप्रकाश नगर के कचहरी के समीप से धर दबोचा है।
सूचना के बाद पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर सक्रिय होने से सफलता मिली है। पुलिस ने कचहरी के समीप ऑटो स्टैंड के समीप से एक संदिग्ध व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। बाद में जिसकी पहचान 10 हजार के इनामी तस्कर वाराणसी जिले के राजातालाब थाना क्षेत्र के हिरनामपुर गांव निवासी चंद्रप्रकाश के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि चंद्रप्रकाश के खिलाफ सदर कोतवाली में गो-वध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने गिरफ्तार गो-तस्कर से पूछताछ के बाद कोर्ट में प्रस्तुत किया। जहां कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद आरोपी को जेल भेजने का आदेश दिया।
इनामी चंद्रप्रकाश गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल राजीव सिंह, एसआई अखण्ड प्रताप सिंह, राजकुमार गिरी, बंटी सिंह और योगेश प्रताप सिंह शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*