जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय के बैंक ऑफ इंडिया में 40 हजार की ठगी, जानिए कैसे पैसे लेकर फरार हुआ शातिर

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत परमार कटरा स्थित बैंक ऑफ इंडिया में सोमवार को खाते में रुपये जमा करने गए एक युवक का उचक्के ने चालीस हजार रुपये उड़ा दिया
 
खाते में रुपये जमा करने गए एक युवक का उचक्के ने चालीस हजार रुपये उड़ा दिया

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत परमार कटरा स्थित बैंक ऑफ इंडिया में सोमवार को खाते में रुपये जमा करने गए एक युवक का उचक्के ने चालीस हजार रुपये उड़ा दिया। घटना के बाद पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और बैंक अधिकारी सीसी कैमरे की मदद से उचक्के की पहचान करने में लगे रहे।

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जायसवाल स्कूल रोड पर रहने वाले निवासी विनय वर्मा नगीने का कार्य करते है। व्यापार के सिलसिले में विनय वर्मा बाहर गये हुए थे। बाहर रुपयों की जरूरत होने पर उन्होंने अपनी पत्नी पूनम से खाते में रुपये डालने के लिए कहा तो पति के कहने पर सोमवार को पूनम ने अपने बेटे अंकित वर्मा को चालीस हजार रुपये देकर उसे बैंक ऑफ इंडिया के खाते में जमा करने के लिए भेज दिया। 

 घर से रुपये लेकर अंकित अपने दोस्त के साथ बैंक पहुंचा। जहां व मशीन की मदद से रुपये डालने लगा कि तभी एक युवक वहां आया और उसने बताया कि मशीन खराब है, इसलिए स्लिप के माध्यम से काउंटर पर जाकर रुपये जमा कराना होगा। अंकित ने बताया कि उस युवक ने उसे स्लिप दी। इस बीच वह उससे बात करने लगा। अंकित ने बताया कि काउंटर पर भीड़ थी। इस दौरान उस युवक ने अंकित को झांसे में लेने के लिए बताया कि कैश काउंटर में रुपये जमा कर रही युवती उसकी बहन है और वह अंदर से जाकर रुपये जमा करवा सकता है। इस बीच अंकित उसकी बातों में आ गया और उसने उसे स्लिप समेत चालीस हजार रुपये दे दिये। 

अंकित से मिली जानकारी के अनुसार युवक काउंटर के पीछे तक गया और लौट आया। इसके बाद वह बाहर से कांउटर पर पहुंचा और रुपये जमा करने लगा। तभी वह वापस आया और बोला कि सर्वर डाउन है थोड़ी देर में उसके रुपये जमा हो जाएंगे। इस बीच आरोपी युवक अंकित से निगाह बचाकर बैंक से निकल गया। कुछ देर जब उचक्का नहीं लौटा तो उसके होश उड़ गये। इसके बाद उसने इसकी सूचना अपनी मां को दी। 

इस तरह की ठगी की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। इस संबंध में बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और शिकायत सही निकलती है तो सीसीटीवी के माध्यम से उसको पकड़ने की कोशिश की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*