जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में महिला यात्री से छेड़खानी, सुनील सेमवाल पर मुकदमा दर्ज

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर 12424 डाउन डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के कोच संख्या बी-1 में शनिवार को सहयात्री ने महिला यात्री के साथ छेड़खानी की।
 

चलती ट्रेन में नशे की हालत में था आरोपी

आरपीएफ ने हिरासत में लेकर शुरू की कार्रवाई
 

चंदौली  जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर 12424 डाउन डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के कोच संख्या बी-1 में शनिवार को सहयात्री ने महिला यात्री के साथ छेड़खानी की। कंट्रोल से मिली सूचना पर जीआरपी व आरपीएफ ने पीड़िता की आपबीती सुनी, लेकिन किसी विवाद में न पड़ते हुए पीड़िता के पति ने तहरीर देने से इंकार कर दिया। हालांकि, आरोपित के शराब के नशे में धुत होने पर आरपीएफ ने उसे हिरासत में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया। 

बताया जा रहा है कि महिला यात्री अपने पति व बच्चे के साथ ट्रेन के कोच संख्या बी-1 के बर्थ संख्या 58, 60 व 64 पर सवार होकर दिल्ली से डिब्रूगढ़ की यात्रा पर जा रही थी। उसी कोच में उनकी सीटों के बीच बर्थ संख्या 59 पर एक और व्यक्ति सफर कर रहा था। पति ने आरोप लगाया कि नशे में धुत होकर यात्री उसकी पत्नी संग छेड़खानी करने की कोशिश कर रहा था। इतना ही नहीं समझाने पर वह अपशब्दों का उपयोग करने लगा था। इसके बाद महिला के पति ने इसकी शिकायत ट्रेन में चल रहे एस्कार्ट के आरपीएफ के सिपाहियों व ट्रेन के टीटीई से की। 

इस मामले में जानकारी देते हुए आरपीएफ प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि आरोपित उत्तराखंड के देहरादून निवासी सुनील सेमवाल है। पूछताछ में उसने बताया कि वह दिल्ली से मारियनी जंक्शन की यात्रा पर है। कानपुर में खाना खाने के साथ उसने शराब पी ली थी। उसी के दौरान महिला के साथ उसका विवाद हो गया। फिलहाल उसका मेडिकल परीक्षण कराने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*