जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पंचायत सहायक करती रही चंदौली कोतवाल से छेड़खानी से शिकायत, कई दिनों तक दबाते रहे मामला

महिला ने आरोप लगाया है कि प्रधान का बेटा बार-बार उसके मोबाइल पर वाट्सएप कॉल करने के साथ अश्लील मैसेज करता रहता है।
 

चंदौली कोतवाली में नहीं सुनी जाती महिलाओं की फरियाद

छेड़खानी के मामले में होती है लापरवाही

देख लीजिए प्रधान पुत्र का ताजा मामला तो पता चल जाएगा फरियादियों का हाल 


चंदौली की सदर कोतवाली के केशवपुर गांव में तैनात पंचायत सहायक ने प्रधान के बेटे पर गंभीर आरोप लगाते हुए पहले कई दिनों तक चंदौली कोतवाली में चक्कर काटे, जब किसी न फरियाद न सुनी तो पीड़ित महिला सोमवार को पुलिस लाइन में एसपी अंकुर अग्रवाल से मिलकर अपना दर्द बयां ‌कर डाला, जिसके बाद कप्तान की पहल  पर आज मुकदमा दर्ज किया गया है।

https://youtu.be/9J8__iBbKQA

महिला ने आरोप लगाया है कि प्रधान का बेटा बार-बार उसके मोबाइल पर वाट्सएप कॉल करने के साथ अश्लील मैसेज करता रहता है। दो बार कोतावली में तहरीर देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तब जाकर एसपी का दरवाजा खटखटाना पड़ा है। 

पी‌ड़िता ने बताया कि वह केशवपुर गांव में वह एक वर्ष से महिला पंचायत सहायक के पद पर तैनात है। ग्राम प्रधान लच्छो देवी केवल नाममात्र की प्रधान हैं। उनका सारा कार्य उनके बेटे दीपक कुमार व कृष्णा कुमार उर्फ पिन्टू देखते हैं। दोनों के उपर पहले भी कई गंभीर मुकदमें दर्ज हैं। 

पीड़िता ने आरोप लगाया‌ है कि कई महीनों से बकाया मानदेय देने के बदले उसके ऊपर शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाया जा रहा था। साथ ही कई बार पंचायत भवन में पीड़िता के साथ छेड़खानी व अश्लील हरकत करने की भी कोशिश की गयी है।

ग्राम प्रधान का बेटा मना करने पर बार-बार मानदेय न देने व नौकरी से निकाल देने की धमकी दिया करता है। इसके अलावा प्रधान का बेटा उसके मोबाइल पर अश्लील व गंदा मैसेज भेजने के साथ साथ रात में फोन करके गंदी व अश्लील बातें किया करता था। मना करने पर भद्दी- भद्दी गाली व जान से मारने की धमकी दिया करता है। पीड़ित पंचायत सहायक ने बताया कि एसपी ने मामले को गंभीरता से सुना और त्वरित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

साथ ही एसपी के आदेश पर कोतवाली चन्दौली में प्रधान पुत्र पर मुकदमा अपराध संख्या- 233/22  धारा- 354बी/323/504/506 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। जल्द मामले में और भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*