धानापुर पुलिस ने 25000 के इनामिया सूर्यभान को गिरफ्तार कर भेजा जेल
25000 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार
धानापुर पुलिस टीम को मिली कामयाबी
चंदौली जिले के धानापुर पुलिस टीम द्वारा एक अपराधी को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके ऊपर 25000 का पुरस्कार घोषित किया गया था।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर धानापुर पुलिस टीम द्वारा सकलडीहा जनपद चंदौली में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 45/22 धारा 60(2)60/63 आबकारी अधिनियम व 269,270, 419, 420, 467, 468, 471, 120 भारतीय दंड विधान व 60/65 कॉपीराइट एक्ट थाना सकलडीहा जनपद चंदौली में वांछित 25000 का पुरस्कार घोषित अपराधी सूर्यभान कुमार पुत्र लालजी राम निवासी चौकिया थाना चुनार जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार किया गया तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में धानापुर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह, उप निरीक्षक विवेक कुमार त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार पटेल, कांस्टेबल अनंत राय तथा कांस्टेबल कुलदीप कुमार सम्मिलित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*