जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धीना पुलिस ने 9 लोगों को किया अरेस्ट, होली के दिन मारपीट का था मामला

चंदौली जिले में पुलिस शांति भंग करने वाले और कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने में तेजी दिखा रही है।
 
होली के दिन मारपीट की घटना में शामिल 9 लोग गिरफ्तार

 चंदौली जिले में पुलिस शांति भंग करने वाले और कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने में तेजी दिखा रही है। चंदौली जिले की सकलडीहा पुलिस सर्किल में होली के दिन मारपीट की घटना में शामिल और शांति व्यवस्था को भंग करने के आरोप में कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इन्हें संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। 

मामले में बताया जा रहा है कि होली के दिन धीना थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में दो पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें आज पुलिस टीम विवेचना हेतु गांव में पहुंची थी। दोनों पक्ष उग्र होकर पुलिस के सामने ही मारपीट पर आमादा हो गए। शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से 7 व्यक्तियों को शांति भंग करने की धारा 151,107, 116 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार करके मुचलके पर पाबंद कराया।

 इसके साथ दूसरी घटना कमालपुर कस्बे की बताई जाती है, जहां पर 20 मार्च को दुकान पर दो व्यक्तियों के द्वारा आपस में किसी बात को लेकर मारपीट की गई थी। इसके संदर्भ में मुकदमा पंजीकृत कराने के बाद दोनों व्यक्ति उग्र होकर आज फिर दुकान पर जाकर शोरगुल और हंगामा कर रहे थे। पुलिस के समझाने के बाद भी जब यह लोग नहीं माने तो पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को शांतिभंग करने की धारा 151, 107, 116 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर के भारी मुचलके पर पाबंद कराया।

 पकड़े गए लोगों के नाम मनीष कुमार, परमानंद, राम विलास, ऋषिकेश, संतोष कुमार, चंद्रशेखर, राम अवध, गंगाधर व जमुनाधर बताया जा रहा है।

 इन को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सुग्रीव प्रसाद गुप्ता व शिव बाबू यादव के साथ कांस्टेबल अनूप कुमार यादव, अमन पासवान, राहुल चौहान और हरेंद्र यादव शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*